Summary: फिरोजी बनारसी सिल्क साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज़ में हुस्न परी बनीं अनन्या पांडे, देखें तस्वीरें
जब बॉलीवुड की फैशन क्वीन की बात हो, तो अनन्या पांडे का नाम जरूर आता है। हाल ही में उन्होंने बनारसी सिल्क की फिरोज़ी साड़ी में अपने स्टाइलिश लुक से सबका दिल जीत लिया।
Ananya Pandey Banarasi Saree: जब बात बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेसेस की हो और उसमें अनन्या पांडे का नाम न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता और इस बार अनन्या पांडे ने अपनी खूबसूरती का जलवा बनारसी सिल्क साड़ी पहनकर बिखेरा। जी हां, हाल ही में वो फिरोज़ी रंग की साड़ी में स्टाइलिश पोज देते नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी, जो किसी का भी दिल जीत सकती है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इस लुक को कैसे कैरी किया।
बनारसी साड़ी में हुस्न की मल्लिका बनीं अनन्या पांडे

अनन्या की साड़ी स्टनिंग टरक्वॉइज़-ब्लू रंग की बनारसी साड़ी थी। इसे हाथ से बुना गया बनारसी टांचोई फैब्रिक कहा जा सकता है, जिसमें जरी और गोल्डन फूलों के डिज़ाइन क्रिएट किए हुए थे। यह डिज़ाइन साड़ी को रिच और रॉयल लुक देता है, लेकिन इसे भारी नहीं बनाता। साड़ी का पल्लू कोहनी तक गिरता हुआ था और उसे उन्होंने अपने शरीर पर स्ट्रक्चर्ड स्टाइल में ड्रेप किया। इस तरह से साड़ी की बनारसी टेक्सचर हाइलाइट हुई और अनन्या की बॉडी फ्रेम भी खूबसूरती से नजर आई।
हॉल्टर नेक ब्लाउज़ ने एड किया लुक में ग्लैम
साड़ी के साथ उन्होंने सिंपल ब्लाउज की बजाय मॉडर्न और स्ट्रक्चर्ड हॉल्टर-स्टाइल ब्लाउज पहना, जिसमें कीहोल टाई-अप नेकलाइन थी। यह ब्लाउज साड़ी के क्लासिक लुक में कॉन्टेम्पररी ट्विस्ट जोड़ रहा था। इससे लुक चिक, स्टाइलिश और थोड़ा सरप्राइजिंग लग रहा था। अगर आप भी अपनी ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो आप किसी मॉडर्न डिज़ाइन के ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं, जैसे कि डीप नेक या स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज।
मेकअप से बढ़ी लुक की खूबसूरती

अनन्या का मेकअप बहुत सॉफ्ट और नेचुरल रखा गया था, ताकि साड़ी और ब्लाउज पर फोकस रहे। उनके आंखों को हल्का डिफाइंड किया गया था, जिससे उनकी आईज खूबसूरत दिख रही थीं। होंठों पर सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक थी, जो उनके फेस के साथ बेहद जंच रही थी। चेहरे पर हल्का ब्लश लगाया गया था, जिससे उनका चेहरा ताजगी और निखार से भरा दिख रहा था। अगर हेयरस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव लुक के लिए क्लासिक ब्रैड हेयरस्टाइल अपनाई थी, जो पूरे लुक को बहुत अच्छा बना रही थी।
चांदबालियों ने लुक को दिया परफेक्ट फिनिश
अपने इस फिरोज़ी रंग की साड़ी के साथ अनन्या पांडे ने थोड़ा ट्रेडिशनल टच देते हुए ओवरसाइज गोल्डन कलर की पर्ल स्टडेड चांदबली पहनीं। ये चांदबली इतनी खूबसूरती से डिज़ाइन की गई थीं कि हर डिटेल साड़ी के कलर से बिलकुल कंट्रास्ट कर रही थी। इन एक्सेसरीज ने उनके पूरे लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश फिनिश दे दिया। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बालों में गुलाब का फूल और माथे पर छोटा काला बिंदी लगाया, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक को बैलेंस कर रहा था।
