Avoid urinary tract infections after marriage
Avoid urinary tract infections after marriage

UTI Prevention after Marriage: यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन होना आम बात है लेकिन शादी के बाद रोजाना सेक्स से ये समस्या ज्यादा होती है। ज्यादा बार सेक्स करते रहने से योनि और मूत्राशय में लगी रगड़ से भी ऐसा होता है। साथ ही सेक्स के तुरंत बाद पेशाब करने से भी समस्या हो सकती है। समय रहते इसका इलाज ना करना जानलेवा बन सकते हैं। इसमें मूत्रनली के रास्ते संक्रमण फैलता है।

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन, यूरिनरी सिस्टम के किसी भी हिस्से में होने वाला इन्फेक्शन है, जिसमें किडनी, ब्लैडर और यूरेथ्रा (मूत्रमार्ग) शामिल हैं। बैक्टीरिया यूरिन पैसेज (मूत्र मार्ग) में प्रवेश करते हैं और पेशाब के दौरान जलन, तेज गंध वाला यूरिन, मतली या उल्टी, मांसपेशियों में दर्द या पेट के निचले हिस्से में दर्द जैसे लक्षण पैदा करते हैं। यह बुखार और यहां तक कि पेशाब में खून भी पैदा कर सकता है।

यूटीआई की समस्या से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। कई महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि आखिर उन्हें ये इन्फेक्शन हो कैसे रहा है। तो चलिए इससे जुड़े कारण के बारे में पहले जान लेते हैं-
1. पानी की कमी: जब महिलाएं कम पानी पीती हैं तो इससे उन्हें पेशाब भी कम होता है। इस वजह से बैक्टीरिया का निर्माण होने लगता है। इसलिए विशेषज्ञ भी इस बात की राय देते हैं कि दिनभर में 7 से 8 गिलास पानी पिएं, जिससे शरीर के बैक्टीरिया बाहर निकल सकें।

2.पेशाब को रोकना: लम्बे समय तक पेशाब को रोककर रखना आफत बन सकता है। इससे बैक्टीरिया को बढ़ावा मिलता है, जिससे यूटीआई संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचना है तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और पेशाब को बिलकुल भी रोककर ना रखें।

3. टाइट कपड़े पहनना: अगर आपको टाइट अंडरगारमेंट्स पहनने की आदत है तो आप अपनी इस आदत को बदल लें, क्योंकि इससे योनी में कसाव होता है और बैक्टीरिया बाहर नहीं निकल पाते।

4.सेक्स के बाद: ज्यादातर लड़कियों को यूटीआई के संक्रमण की समस्या सेक्स के बाद भी होने लगती है। सेक्स के बाद पेशाब न करना इसकी वजह है। इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप सेक्स के तुरंत बाद पेशाब करने जाएं और अपनी वेजाइना को पानी से धोएं, साथ ही खूब सारा पानी पिएं।

अब आपने यूटीआई होने की वजह तो जान ली। तो अब आप ये भी जान लीजिए कि इसकी रोकथाम और इसका उपचार आखिर किया कैसे जाए-

1.जितना हो सके उतना तरल पीजिए। ताकि पेशाब के जरिए गंदगी टिके नहीं और वो निकल जाए।

2.पेशाब के बाद अपनी योनि को सादे पानी से जरूर धोएं और उसे पोंछे।

3.किसी भी तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट को अपनी योनि से दूर रखें, क्योंकि इससे ना सिर्फ योनि बल्कि अंदरूनी हिस्से भी प्रभावित होते हैं।

4.बैक्टीरिया से बचने के लिए पानी पिएं और सेक्स के बाद तुरंत अपनी योनी को धो लें।

5.योनि के आसपास में नमी ना रहे, इसके लिए कॉटन के अंडरगारमेंट्स पहनें, जो तंग ना हों।

6.शराब और कैफीन के सेवन से बचें। इससे आपको जलन महसूस हो सकती है।

यूटीआई की समस्या को कभी भी हल्के में ना लें, क्योंकि अगर इसकी समस्या बढ़ी तो आपके लिए काफी मुश्किल हो सकती है। आपको किस स्थिति में डॉक्टर की मदद लेनी पड़ सकती है, चलिए ये भी जान लेते हैं-

1.डॉक्टर की बताई हुई एंटीबायोटिक कोर्स को पूरा करें, अगर आपने बीच में कोर्स अधूरा छोड़ दिया है तो आपको यूटीआई की समस्या बार-बार परेशान कर सकती है।

2.अगर आप अपने प्राइवेट पार्ट कि सफाई नहीं करेंगी तो आपको डॉक्टर की जरूरत पड़ सकती है।

3.डॉक्टर की सलाह के अनुसार एंटीबायोटिक दवाओं के साथ नारियल पानी, क्रैनबेरी जूस, जौ के पानी का सेवन करें।

4.अगर समस्या गम्भीर है तो डॉक्टर या जानकार के बताये अनुसार संतुलित आहार को अपने भोजन में शामिल करें।

शोध के मुताबिक अगर यूटीआई कि समस्या आपको बार-बार हो रही है तो किसी अच्छे उपचार की तलाश करें। जरूरत पड़ने पर नियमित रूप से यूरिन का परीक्षण करवाएं। आप सोनोग्राफी की मदद भी ले सकती हैं।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...