Rich, spicy Rajasthani Laal Maas garnished with fresh coriander, served with bajra roti, tandoori roti, or rice.
Rich, spicy Rajasthani Laal Maas garnished with fresh coriander, served with bajra roti, tandoori roti, or rice.

Summary :घर बैठे बनाएं असली राजस्थानी लाल मांस, सबसे आसान रेसिपी

राजस्थान की शान लाल मांस अपने तीखे और मसालेदार स्वाद के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इसे खास लाल मिर्च और देसी मसालों से बनाया जाता है, जो इसे एक अलग ही टेस्ट देते हैं। अगर आपको लगता है कि इसे बनाना मुश्किल है, तो अब चिंता की कोई बात नहीं।

Rajasthani Laal Maas: राजस्थानी लाल मांस राजस्थान की शान और पहचान मानी जाने वाली पारंपरिक डिश है। इसका असली स्वाद तीखे लाल मसालों और खासकर कश्मीरी लाल मिर्च से आता है, जो इसे गाढ़ा लाल रंग और ज़बरदस्त फ्लेवर देती है। राजस्थान के शाही खाने में इसका अलग ही स्थान है। यह व्यंजन खासतौर पर शिकार के मांस से शुरू हुआ था, लेकिन आजकल इसे घरों और होटलों में मटन के साथ बनाया जाता है। गरमागरम लाल मांस को बाजरे की रोटी, तंदूरी रोटी या चावल के साथ खाया जाता है।

Rich, spicy Rajasthani Laal Maas garnished with fresh coriander, served with bajra roti, tandoori roti, or rice.

Rajasthani Laal Maas

राजस्थानी लाल मांस राजस्थान की पारंपरिक और मसालेदार नॉनवेज डिश है, जो मुख्य रूप से मटन से बनाई जाती है। इसमें लाल मिर्च, प्याज़, दही और देसी घी के साथ मटन को धीमी आंच पर पकाया जाता है, जिससे इसका रंग गाढ़ा लाल और स्वाद तीखा होता है। इसे खासतौर पर बाजरे या गेहूं की रोटियों और चावल के साथ परोसा जाता है|
Prep Time 35 minutes
Cook Time 1 hour 20 minutes
Course: Main Course
Cuisine: Indian Cuisine
Calories: 800

Ingredients
  

  • 500 ग्राम मटन
  • 1 कप दही
  • 1 मध्यम आकार का प्याज़ बारीक कटी हुई
  • 10-12 कलियाँ लहसुन
  • 1 इंच का टुकड़ा अदरक
  • 8-10 सूखी लाल मिर्च भिगोकर पेस्ट बनाने के लिए
  • 1 बड़े चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 काली इलायची
  • 2 हरी इलायची
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 दालचीनी छोटा टुकड़ा

  • 2 तेजपत्ता
  • 1 चुटकी हींग
  • नमक स्वादानुसार
  • 4-5 बड़े चम्मच तेल
  • हरा धनिया सजावट के लिए

Method
 

स्टेप 1: मटन को साफ़ करना

  1. सबसे पहले मटन को अच्छे से धोकर साफ़ करें। इसमें से अतिरिक्त चर्बी और खून को हटा दें। साफ़ मटन को छलनी में रख दें ताकि उसका पानी निथर जाए।
    Fresh raw mutton being washed and cleaned, with excess fat and blood removed, placed in a strainer to drain water.
स्टेप 2: मटन मैरिनेट करना

  1. एक बड़े बर्तन में दही, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी और नमक डालें। इसमें मटन डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसे कम से कम 1 घंटे के लिए ढककर रख दें। ज़्यादा समय तक मैरिनेट करने से मटन और भी नरम और स्वादिष्ट बनेगा।
    Mutton pieces coated with yogurt, ginger-garlic paste, turmeric, and salt in a large bowl, covered for marination.
स्टेप 3: लाल मिर्च का पेस्ट तैयार करना

  1. सूखी लाल मिर्च को 20 मिनट तक गुनगुने पानी में भिगो दें। फिर इन्हें मिक्सर में पीसकर चिकना पेस्ट बना लें। यह पेस्ट लाल माँस का असली रंग और तीखापन लाता है।
    Dried red chilies soaked in warm water and then ground in a mixer to form a smooth, bright red paste.
स्टेप 4: मसालों का तड़का लगाना

  1. एक भारी तले की कड़ाही या प्रेशर कुकर में घी या सरसों का तेल गरम करें। इसमें तेजपत्ता, दालचीनी, इलायची, लौंग और जीरा डालें। जैसे ही मसाले चटकने लगें, उनकी खुशबू पूरे तेल में भर जाएगी।
स्टेप 5: प्याज़ और अदरक-लहसुन भूनना

  1. अब इसमें बारीक कटा प्याज़ डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें। फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर चलाएँ और खुशबू आने तक पकाएँ। इस स्टेप से ग्रेवी का स्वाद गाढ़ा और रिच बनता है।
    Finely chopped onions being fried until golden brown, with ginger-garlic paste added and sautéed for aroma.
स्टेप 6: मटन पकाना
  1. अब मैरिनेट किया हुआ मटन के साथ लाल मिर्च पाउडर डाले और तेज़ आँच पर 8-10 मिनट तक अच्छे से भूनें। फिर इसमें पानी डालें। अगर कुकर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 4-5 सीटी आने तक पकाएँ। अगर कड़ाही में बना रहे हैं तो धीमी आँच पर लगभग 45-50 मिनट पकाएँ, जब तक मटन नरम न हो जाए।
    Marinated mutton pieces being browned in masala on high heat, then simmered with water until tender.
स्टेप 7: परोसना
  1. जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए और ऊपर तेल तैरने लगे, तब गैस बंद कर दें। ऊपर से हरा धनिया डालकर सजाएँ। गरमागरम राजस्थानी लाल माँस को बाजरे की रोटी, तंदूरी रोटी या चावल के साथ परोसें।
    Rich, spicy Rajasthani Laal Maas garnished with fresh coriander, served with bajra roti, tandoori roti, or rice.

Notes

कुछ अतिरिक्त टिप्स

  • राजस्थानी लाल माँस का असली रंग और स्वाद सही मिर्च के चुनाव से आता है। कश्मीरी लाल मिर्च रंग देती है और सूखी लाल मिर्च तीखापन लाती है, इसलिए दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहता है।
  • इस डिश को हमेशा सरसों के तेल या देसी घी में पकाने की सलाह दी जाती है। इनसे ग्रेवी का स्वाद गहरा और असली राजस्थानी अंदाज़ वाला बनता है।
  • मटन को धीमी आँच पर धीरे-धीरे पकाना बहुत ज़रूरी है। इससे मटन अंदर तक नरम और रसीला हो जाता है। अगर समय हो तो प्रेशर कुकर की जगह देगची या कड़ाही का इस्तेमाल करें।
  • राजस्थानी लाल माँस में लहसुन का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। यह डिश को तीखा और खुशबूदार बनाता है, इसलिए लहसुन कम न करें।
  • मसाले को भूनते समय तब तक पकाएँ जब तक तेल अलग न हो जाए। यह स्टेप सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी से ग्रेवी का स्वाद और गाढ़ापन आता है।
  • अगर पानी की जगह मटन का स्टॉक यानी यख़नी डालें तो लाल माँस का स्वाद और भी गहरा हो जाएगा। यह ग्रेवी को रिच और पौष्टिक भी बनाता है।
  • लाल माँस बनने के बाद इसे तुरंत न परोसें। 15-20 मिनट ढककर छोड़ दें। इससे मसाले अच्छे से सेट हो जाते हैं और स्वाद और भी बढ़िया लगता है।


स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...