Holi 2024 Special Recipes
Holi 2024 Special Recipes

Holi Special Food: भारत में हर त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां अलग-अलग राज्यों की परंपराएं, संस्कृति और स्वाद भले ही अलग-अलग हों लेकिन त्यौहारों की मिठास देशभर में बिल्कुल एक जैसी ही है। होली (Holi 2024) के त्यौहार की तारीख काफी नजदीक है। ऐसे में घरों में तरह-तरह के पकवान और मिठाईयां बनाए जाते हैं। तो क्यों न इस बार होली में राजस्थान में बनने वाली खास रेसिपीज़ का इस होली लुत्फ उठाया जाए।

जी हां, राजस्थान में कई अनोखे और स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, जिन्हें खाने का अलग ही मजा है। यहां की डिशेज पूरे भारत में मशहूर हैं। राजस्थानी फेमस फूड की लिस्ट में कुछ पकवान ऐसे भी हैं जो न केवल पारंपरिक हैं, बल्कि त्योहारों की शोभा भी बढ़ाने का काम करते हैं। यहां की सबसे खास बात तो ये है कि यहां पर खाना खड़े मसालों के साथ पकाया जाता है। तो यहां के लोकल 5 खास पकवानों के बारे में जानते हैं, जिसे आप इस बार होली पर बनाकर मेहमानों को परोस सकते हैं।

Holi Special Food
rajasthani dal bati churma

राजस्थानी व्यंजनों की लिस्ट दाल बाटी चूरमा के बिना एकदम अधूरी है। यह यहां की सिग्नेचर डिश है, जो बाटी आलू से बनी सख्त और अखमीरी रोटी होती है और चूरमा पिसे हुए गेहूं का मिश्रण होता है, जिसे घी और गुड़ में बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए गेंहू का आटा, रवा, बेकिंग सोडा, अजवाइन, नमक, घी और पानी की जरूरत होती है।

gatte ki sabji
rajasthani gatte ki sabji

गट्टे की सब्ज़ी में गट्टे बेसन के पकौड़े होते हैं जिन्हें स्टीम करके हल्का फ्राई किया जाता है। इसके अंदर छाछ, टमाटर और मसालों से तीखी ग्रेवी बनाने के बाद इसमें पकौड़ों को डुबोया जाता है। फिर इसे चावल या रोटी के साथ सर्व करते हैं। गट्टे बनाने के लिए बेसन , तेल, दही , खाना सोडा , नमक और तरी बनाने के लिए टमाटर , हरी मिर्च, अदरक ,ताजा दही ,क्रीम या मलाई ,तेल ,
हींग ,जीरा ,हल्दी पाउडर ,धानियाँ पाउडर,लाल मिर्च पाउडर ,गरम मसाला ,नमक , हरा धनियां की आवश्यकता होती है।

papad ki sabji
rajasthani papad ki sabji

पापड़ की सब्ज़ी भी राजस्थानी मशहूर व्यंजनों में से एक है, जिसे दही की ग्रेवी और भुने हुए पापड़ से तैयार किया जाता है। स्वाद को दोगुना करने के लिए इसमें बेसन, हल्दी, कटा हरा धनिया और मिर्च पाउडर मिक्स कर दिया जाता है। इसे सादे बने चावल के साथ परोसते हैं। इसे तैयार करने के लिए पापड़, तेल, घी, जीरा, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, कप दही ,और पानी की जरूरत होगी।

rajasthani bajre ki raab recipe
rajasthani bajre ki raab recipe

बाजरे की राब कोई स्नैक या करी नहीं बल्कि ये डिश राजस्थान की हेल्दी और टेस्टी स्वादिष्ट सूप है। इसे आटे, गुड़, अजवाइन, देसी घी और सोंठ पाउडर से बनाया जाता है। इस सूप का असली स्वाद सर्दियों में लेने में ही आता है, जब ये शरीर को गर्म रखता है।

pyaz ki kachori
rajasthani pyaz ki kachori

प्याज की कचौड़ी यहां की लोकल डिश हैै जो सादे आटे से बनाई जाती है। ये करकुरी कचौड़ी प्याज के मसालेदार मिश्रण,हल्दी, जीरा मिर्च पाउडर, सौंफ, जैसे मसालों से भरकर बनाई जाती है, जिसे हरी चटनी, खजूरौर इमली की चटनी के साथ सर्व किया जाता है।

इसके अलावा, आप मोहन थाल, राजस्थानी पकौड़ा कढ़ी, केर सांगरी की सब्जी और मलाई घेवरी आदि भी राजस्थानी थाली में शामिल कर सकते हैं, जिनका स्वाद आपको काफी अलग और लजीज लगेगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...