आंखों में हल्की जलन, लाली, धुंधला दिखना, लगातार खुजली, पानी आना, या रोशनी से परेशानी जैसी दिक्कतें छोटी लग सकती हैं, लेकिन इन्हें कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए। ये शुरुआती संकेत हो सकते हैं एलर्जी, इंफेक्शन, ड्राई आई, नंबर बढ़ना या किसी गंभीर आंख रोग के। समय पर ध्यान न देने से प्रॉब्लम बढ़ सकती है और विज़न पर असर पड़ सकता है। इसलिए लक्षण दिखते ही डॉक्टर से सलाह लें और आंखों की नियमित जांच कराएं। आपकी आंखें बेहद कीमती हैं—इनका ध्यान रखना ज़रूरी है।