Summary: इटली में बेटे के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहीं मलाइका अरोड़ा, 51 की उम्र में भी लग रही हैं यंग डीवा
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बेटे अरहान खान के साथ इटली की वादियों का मज़ा ले रही हैं। टस्कनी की खूबसूरत लोकेशन पर मस्ती करते हुए मां-बेटे की जोड़ी ने छुट्टियों को बना दिया और भी खास।
Malaika Arora Italy Vacation: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों इटली के खूबसूरत इलाके टस्कनी में छुट्टियां मना रही हैं। खास बात ये है कि वो अकेली नहीं हैं, बल्कि उनके साथ उनके बेटे अरहान खान भी हैं। मलाइका ने इस ट्रिप की कई झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही हैं। तो चलिए देखते हैं उनकी इस ट्रिप की झलकियां।
हर पल का मज़ा ले रही हैं मलाइका
मलाइका के इंस्टाग्राम पोस्ट में साफ देखा जा सकता है कि वो इस छुट्टी को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं। कभी वो अरहान के साथ साइकिलिंग कर रही हैं, तो कभी अकेली एक खूबसूरत झील में तैरती नजर आती हैं। उनकी हर फोटो और वीडियो में टस्कनी की सुंदरता, नीला आसमान, साफ हवा और चारों ओर हरियाली दिख रही है। मलाइका ने इस वीडियो के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा – “Zero Complaints”, यानी इस ट्रिप को लेकर उन्हें किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं है।
बेटे के साथ मजबूत बॉन्डिंग

इस ट्रिप में सबसे खास बात यह है कि मलाइका अपने बेटे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं। दोनों की बॉन्डिंग इन तस्वीरों में साफ नजर आती है। कभी दोनों कैमरे की तरफ स्माइल कर रहे होते हैं, तो कभी खुले मैदान में मस्ती कर रहे होते हैं। यह ट्रिप दोनों के रिश्ते को और गहरा करने का एक खूबसूरत मौका बन गई है।
मलाइका अरोड़ा के फैशन का भी जलवा
मलाइका इस ट्रिप पर भी अपने स्टाइलिश अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं। हर तस्वीर में उनका अलग लुक नजर आता है। कभी वह बोटनिक ड्रेस में दिखती हैं, तो कभी शॉर्ट्स और सनग्लासेज़ में। इसके साथ ही उन्होंने इटली के खाने की भी तस्वीरें शेयर की हैं कि पास्ता, वाइन, और ताजगी भरे फ्रूट्स उनकी थाली का हिस्सा रहे।
ट्रोलर्स ने की आलोचना
मलाइका की पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है। कई लोगों ने लिखा – “मां-बेटे का प्यारा रिश्ता”, “ट्रिप हो तो ऐसी।” हालांकि कुछ यूज़र्स ने उनके कपड़ों को लेकर निगेटिव कमेंट्स भी किए। एक ने लिखा – “अब आपका बेटा बड़ा हो गया है, तो ऐसे कपड़े पहनना बंद कर दीजिए।” इस पर मलाइका के फैंस ने उन्हें सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया।
पहले भी कर चुकी हैं बेटे के साथ ट्रैवल

यह पहली बार नहीं है जब मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ छुट्टियों पर गई हैं। इससे पहले भी वो कई बार अरहान के साथ विदेश ट्रिप कर चुकी हैं। लेकिन इस बार की ट्रिप में खास बात ये है कि अरहान कुछ समय से विदेश में पढ़ाई कर रहे थे और अब मां-बेटे को साथ में समय बिताने का मौका मिला है।
अर्जुन कपूर से ब्रेकअप
बता दें, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर साल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि उनकी उम्र में करीब 10 साल का अंतर था, जो हमेशा चर्चा में रहा। लेकिन अब खबरें हैं कि 2024 में उनका रिश्ता खत्म हो गया है। दोनों में से किसी ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है।
