मलाइका का डांस मूव हुआ वायरल, फिर हुईं ट्रोल: Malaika Arora Dance News
Malaika Arora Dance News

Malaika Arora: बॉलीवुड स्टार हमेशा ही अपनी पार्टीज के लिए सुर्खियों में रहते है, कभी उनकी गेस्ट लिस्ट तो कभी हाॅट सेनसेशन को लेकर , अभी हाल ही मे अर्जुन कपूर ने अपने 38 वे बर्थडे पर एक पार्टी दी जिसमें सभी सिलेब्रिटीज ने शिरकत की लेकिन उसमें से वायरल हुआ अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा का अपने गाने छैंया-छैंया पर डांस वीडियो,जिसमें उनके डांस मूव पर लोग जमकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहें है।

मलाइका ने पहनी थी बॉडी हगिंग ड्रेस

इस पार्टी में मलाइका ऑफ व्हाइट कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहनकर शामिल हुईं। कुछ लोग मलाइका के डांस पर उनकी तारीफ़ कर रहें है और कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में वो अपने दोस्त के साथ हाथ में वाइन का गिलास लिए डांस करती दिख रही हैं।

सामने आया फैन्स का रिएक्शन

मलाइका का यह वीडियो हर बॉलीवुड पेज पर घूम रहा हैं. एक फैन ने ट्रोल करते हुए लिखा- ‘ लगता है मेम दारू ज्यादा हो गई होगी पार्टी में’। उसके अलावा दूसरे फैन ने लिखा- ‘यह घटिया लेडी डांस है.’ वहीं एक ने लिखा- ‘अर्जुन किसी कोने में बैठकर रो रहा होगा’।

डेट कर रहे हैं एक-दूसरे को

दोनों काफ़ी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मलाइका ने पिछले साल अर्जुन के बर्थडे पर फोटो शेयर करके उनके साथ रिश्ते को मोहर लगा दी थी। उसके बाद से दोनों अक्सर साथ में सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं दोनों ट्रिप पर साथ ही जाते हैं।

काम की बात करें तो मलाइका पिछली बार मूविंग विद मलाइका शो में दिखी थीं। इसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज़ खोले थे। इसके अलावा उन्होंने गुुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो भी किया है।