hip hop india season 2 malaika arora got angry on show 16 year old boy who made obscene gestures while dancing 
hip hop india season 2 malaika arora got angry on show 16 year old boy who made obscene gestures while dancing 

Overview: मलाइका अरोड़ा को देख 16 साल के लड़के ने किए भद्दे डांस मूव्स

Hip Hop India Season 2: मलाइका अरोड़ा अपने जबरदस्त डांस मूव्स से स्टेज से लेकर स्क्रीन तक आग लगा देती हैं। उनके डांस मूव्स हर किसी का दिल जीत लेते हैं। इन दिनों एक्ट्रेस टीवी शो 'हिप हॉप इंडिया' का सीजन 2 जज कर रही हैं। मलाइका हर वक्त अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। 'हिप हॉप इंडिया' के स्टेज पर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उन्हें खूब गुस्सा आया और एक्ट्रेस बीच शो में झल्ला गईं। एक्ट्रेस को एक 16 साल के लड़के के डांस को देखकर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे खूब खरीखोंटी भी सुनाई। आइए जानें, क्या है पूरा मामला...

Hip Hop India Season 2: मलाइका अरोड़ा अपने जबरदस्त डांस मूव्स से स्टेज से लेकर स्क्रीन तक आग लगा देती हैं। उनके डांस मूव्स हर किसी का दिल जीत लेते हैं। इन दिनों एक्ट्रेस टीवी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ का सीजन 2 जज कर रही हैं। मलाइका हर वक्त अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। ‘हिप हॉप इंडिया’ के स्टेज पर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उन्हें खूब गुस्सा आया और एक्ट्रेस बीच शो में झल्ला गईं। एक्ट्रेस को एक 16 साल के लड़के के डांस को देखकर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे खूब खरीखोंटी भी सुनाई। आइए जानें, क्या है पूरा मामला…

वायरल हुआ मलाइका का वीडियो

इन दिनों मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ‘हिप हॉप इंडिया’ सीजन 2 के स्टेज पर डांस कर रहे एक 16 साल के लड़के पर भड़की नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस उस लड़के को उनकी तरफ इशारे करते हुए भद्दा डांस करने को लेकर खूब सुनाती हैं। एक्ट्रेस उस लड़के से उसकी मम्मी का फोन नंबर मांगती हैं। मलाइका का रिएक्शन देखकर सभी शांत हो जाते हैं। एक्ट्रेस के गुस्से वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। 

मलाइका अरोड़ा का फूटा गुस्सा

Hip Hop India Season 2
Malaika Arora

वीडियो में मलाइका कहती हैं, “अपनी मम्मी का फोन नंबर दे। 16 साल का बच्चा है और क्या कर रहा है। डांस कर रहा है सीधा मुझे देकर। आंख मार रहा है।” इसी वीडियो में शो के अन्य कंटेस्टेंट कहते हैं, “हम लोग एक-दूसरे से यही बात कर रहे थे कि ब्रो इसको पता भी है ना कि वो 16 साल का है और वो क्या चीजें कर रहा है और किसके सामने कर रहा है।” वहीं, एक दूसरे कंटेस्टेंट चित्राक्षी बतरा कहती हैं, “उसे डांटना जस्टिफाइड था। उसकी एज ही क्या है अभी ये सब चीजें करने की।”

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका को लेकर कमेंट में काफी नेगेटिव नजर आए। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “अर्जुन कपूर भी तुमसे 12 साल छोटा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह सही कह रही है….इस 16 साल के बच्चे के लिए यह जरूरी है।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “तो क्या 18 साल के बाद इस तरह का डांस करने की अनुमति है..क्या बकवास है?”

औरतों से लिए मलाइका ने कही ये बात

हाल ही में कर्ली टेल्स से बातचीत में मलाइका ने औरतों के जीवन पर कई तरह की बातें कीं। एक्ट्रेस ने कहा, “आजाद रहो बाबा हमेशा। जो तुम्हारा है वो तुम्हारा ही है। मेरा मतलब है कि शादी के बाद आप कुछ ऐसी कंडीशन्स बनाने की कोशिश करते हैं कि सब कुछ एक जैसा हो। पर मुझे लगता है अपनी खुद की पहचान होना जरूरी है। साथ कुछ करना अच्छा है, लेकिन अपनी पूरी पहचान ही छोड़ देना गलत है।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...