Sunn Mere Dil: पाकिस्तानी शो ‘सुन मेरे दिल’ इन दिनों काफी दिलचस्प मोड पर है। एकतरफा मोहब्बत और प्यार को पिंजरे में कैद करने के दो अलग शख्सियत की जिंदगी के उतार-चढाव दर्शकों को खूब भा रहे हैं। सदफ और ओमार के रिश्ते में आई दरार के बाद फैंस उम्मीद लगाए हैं कि अब शायद बिलाल को उसका प्यार मिल जाएगा। सदफ की जिंदगी को तबाह करने के बावजूद ओमार उसे छोडने को तैयार नहीं है। ओमार उसे वापस पाने की कोशिश करता है। हम्जा भी उसके साथ सदफ को समझाने की कोशिश करती है।
ओमार को हम्जा देगी चेतावनी
सदफ ने अपनी जिंदगी में आगे बढने का फैसला तो ले लिया है। लेकिन क्या ये इतना आसान है। सदफ की मां और हम्जा दोनों ही उसे समाज को ध्यान में रखकर फैसला लेने के लिए समझाती हैं। यही नहीं सदफ की मां उससे कहती हैं कि रिश्ता निभाने की जिम्मेदारी औरत पर ज्यादा होती है। कभी-कभी रिश्ते को बचाने के लिए कुछ गलतियां माफ करनी पडती है। सदफ इस बात से बिफर जाती है और कहती है सारी जिम्मेदारी लडकियों की ही है।
जब ओमार उसे मनाने आता है तो सदफ उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती। ओमार से मिलने से मना कर देती है। ओमार जाने लगता है तो हम्जा उससे कहती है कि अगर आज चले गए तो उसे हमेशा के लिए खो दोगे। ओमार कहता है बिछडना नहीं चाहता। सदफ की मां भी ओमार को सदफ के साथ सब ठीक करने की कोशिश करने की हिदायत देती हैं।
सदफ गुस्से में उठाएगी ओमार पर हाथ
‘सुन मेरे दिल’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है। जहां ओमार अपनी अकड़ छोड सदफ को मनाने के लिए उसकी हर बात सुनता नजर आ रहा है। वहीं सदफ उसे नीचा दिखाने के लिए कडवी बातें बोलती नजर आ रही है। हम्जा और मां के कहने पर वो ओमार से मिलती है। सदफ उसके करीब जाती है और कहती है कि सुना है जुडने से दरार भ्रर जाती हैं। फिर वो कहती है कि गर्दन तुम्हारी, बगल में रहती और दिल पे नाम अब्दुल्ला का। इस बात पर ओमार चिढ जाता है।
सदफ उसे कहती है कि तुम मर्दो का की क्या बात है, एक से शादी करके उसकी गर्दन दबोच ली और दूसरी से कहते हो रूको मैं आता हूं। सदफ इतने में ही शांत नहीं होती। वो ओमार को बेइज्जत करके घर से बाहर का रास्ता भी दिखाती है। यही नहीं प्रोमो में वो ओमार पर हाथ उठाते हुए भी नजर आ रही है। किसी बात पर ओमार उसे मारने के लिए हाथ उठाता है तो सदफ बदले में उसपर चिल्लाकर पत्थर हाथ में उठाए नजर आ रही है। ओमार की अब तक सभी ज्यादतियां बर्दाश्त करने वाली सदफ अब रिश्ते के लिए स्वाभिमान से समझौता करने को तैयार नहीं है। सदफ की जिंदगी में प्यार और प्यार के नाम पर धोखे की इस कहानी को आप जिओ टीवी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

