Sunn Mere Dil
Sunn Mere Dil

Sunn Mere Dil: पाकिस्‍तानी शो ‘सुन मेरे दिल’ की कहानी अब दर्शकों की चाह के करीब पहुंच रही है। बिलाल को एकतरफा प्‍यार करता देख उसके फैंस उम्‍मीद लगाए थे कि कब शो में उसे प्‍यार मिलेगा। सदफ और ओमार का रिश्‍ता टूटने के बाद बिलाल को उसकी मोहब्‍बत का साथ मिलने वाला है। जिससे शो के चाहने वाले बेहद खुश हैं। सदफ और बिलाल के बीच भी नजदीकियां बढने की उम्‍मीद है। वहीं ओमार को उसकी हरकत की सजा मिल रही है। ‘सुन मेरे दिल’ में बिलाल का प्‍यार उसके करीब है लेकिन अब भी कुछ दूरियां उनके दरमियां हैं।

बिलाल करेगा अपने दिल की बात

YouTube video

लम्‍बे समय से दोस्‍त रहे बिलाल और सदफ के रिश्‍ते काफी उलझा हुआ है। बिलाल जो सदफ से प्‍यार तो करता है लेकिन उसके साथ पाने की कोशिश ही नहीं की। ओमार से शादी करने के बाद वो सदफ के दोस्‍त की तरह उसे सपोर्ट करता रहा। लेकिन उससे मोहब्‍बत करना कभी नहीं छोडा। अब जब सदफ और ओमार का तलाक हो चुका है। सदफ अब बिलाल की तरफ कदम बढाना चाहती है। वो बिलाल के साथ डिनर पर जाती है। सदफ बिलाल को कहती है कि काशा उसने उसके दिल की बात समझी होती। वो बिलाल को कहती है कि तुमने भी काश मेरे लिए ज्‍यादा बोली लगाई होती। ये सुनकर बिलाल चौंक जाता है। सदफ उसे कहती है कि झूठ ही सही तुमने जहर पिया तो होता। बिलाल उसे कहता है कि उसने सच में जहर पिया था। उससे अलग होने का जहर।
बिलाल कहता है कि मैंने हमेशा तुमसे मोहब्‍बत की और आज भी करता हूं। बस ये मालूम नहीं कि तुम्‍हें प्‍यार करने के लिए तुम्‍हारा होना जरूरी है कि नहीं। बिलाल अपने दिल की बात तो कहता है। सदफ बिलाल के साथ लाहौर एक प्रोजेक्‍ट के लिए जाने वाली है। वहां बिलाल उसे अनदेखा करता है। जिससे सदफ को समझ आएगा कि उनके बीच अब भी दूरियां हैं। उन दोनो के बीच ये दूरियां और प्‍यार की कश्‍मकश्‍स देखने को मिल रही है।

क्‍या सदफ बढाएगी बिलाल की तरफ कदम

सदफ अब लाइफ में ओमार को छोड आगे बढने का फैसला ले चुकी है। तलाक के बाद ओमार वापस सदफ को मनाने की कोशिश करता है। लेकिन वो उसकी एक नहीं सूनती है। वो उसे तडपता देखना चाहती है। वो उसे कहती है कि उसकी किसी भी बात पर उसे यकीन नहीं है। अगर वो बिलाल जैसा बन जाए तो उसे यकीन दिलाने के लिए कुछ कहने की जरूरत भी नहीं पडेगी। सदफ इस बात को बिलाल के सामने जाहिर कर चुकी है कि उसकी मोहब्‍बत ठुकराने का उसे अफसोस है। बिलाल ने भी उसे ये समझा दिया कि उसे प्‍यार करने के लिए सदफ के साथ की जरूरत नहीं है। बावजूद इसके सदफ बिलाल की तरफ बढ रही है। वो बिलाल के सच्‍चे प्‍यार को पाना चाहती है। लेकिन बिलाल अब क्‍या उसे अपनाएगा। क्‍या उसकी मोहब्‍बत पूरी होगी। जानने के लिए देखें जिओ टीवी के यूट्यूब चैनल पर ‘सुन मेरे दिल’।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...