Overview: Valentine's day पर पार्टनर कोगिफ्ट करें Heart Shape Jewelery के ये डिजाइन्स
Heart Shape Jewelery Designs: valentine's day प्यार का दिन है। इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को खुश करना चाहता है। ऐसे में लोग डेट से लेकर गिफ्ट तक प्लान करते हैं। हर कोई अपने वैलेंटाइन को सबसे स्पेशल फील करवाना चाहता है। इसके लिए लड़के क्या-क्या नहीं प्लान करते। अगर आप भी अपनी लेडी लव के लिए उनके जैसा ही कुछ क्यूट और खास गिफ्ट ढूंढ रहे हैं, तो अब आपकी तलाश खत्म हो चुकी है।
Heart Shape Jewelery: valentine’s day प्यार का दिन है। इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को खुश करना चाहता है। ऐसे में लोग डेट से लेकर गिफ्ट तक प्लान करते हैं। हर कोई अपने वैलेंटाइन को सबसे स्पेशल फील करवाना चाहता है। इसके लिए लड़के क्या-क्या नहीं प्लान करते। अगर आप भी अपनी लेडी लव के लिए उनके जैसा ही कुछ क्यूट और खास गिफ्ट ढूंढ रहे हैं, तो अब आपकी तलाश खत्म हो चुकी है।
आप अपनी स्पेशल वन को खास फील करवाने के लिए उन्हें हार्ट शेप नेकलेस से लेकर ईयरिंग्स तक गिफ्ट कर सकते हैं। अगर उन्हें हार्ट शेप जूलरी के कुछ यूनिक डिजाइन्स गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन bijouxblingstore.in पर जाकर लेटेस्ट डिजाइन्स देख सकते हैं। आइए देखें…
डेंटी हार्ट शेप थ्रीपीस चेन नेकलेस

अगर आप अपनी पार्टनर को खुश करने के लिए एक क्लासी और कूल नेकपीस देने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड को ये नॉट सो डेंटी हार्ट नेकलेस जरूर गिफ्ट करना चाहिए। ये थ्री लेयर गोल्ड-प्लेटेड चेन काफी कूल और क्लासी वाइब्स देती है। इसे जब आपकी गर्लफ्रेंड कैरी करेगी, तो तभी का ध्यान उनके इस नेकपीस पर ही होगा। इस एक्सेसरी को लड़कियां अपने सभी तरह के वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
विंटेज हॉलोव हार्ट लॉकेट नेकलेस

अगर आप नेकपीस में ही हार्टशेप का कोई दूसरा डिजाइन देखना चाहते हैं, तो आपको इस विंटेज हॉलोव हार्ट लॉकेट नेकलेस को अपनी गिफ्ट बकेट में शामिल करना चाहिए। इसे देखकर आपकी लेडी लव आपको गले से लगा लेंगी। ये स्टेटमेंट नेक पीस 14k गोल्ड प्लेटेड चेन के साथ आता है। विंटेज स्टाइल क्लासिक लव हार्ट ड्रॉप पेंडेंट नेकलेस को आपकी गर्लफ्रेंड एक बार में ही पसंद कर लेंगी।
जम्बों हार्ट स्टड्स

वैलेंटाइन डे पर हार्ट शेप वाली सभी चीजों का क्रेज बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में अगर आप कुछ कीमती और स्पेशल गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप अपनी लेडी लक को ये जम्बों हार्ट स्टड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसे देखकर शायद आपकी पार्टनर इमोशनल भी हो सकती है। ये टार्निश फ्री 18K गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स आपको दो अलग कलर वैरिएशन, क्रोम गोल्ड और क्रोम सिल्वर में मिल जाएंगे। ये दोनों ही कलर्स लड़कियों को खूब भाते हैं। इसे आपकी पार्टनर अपने किसी भी स्टाइलिश आउटफिट के अलावा अपने डेली वियर के साथ भी स्टाइल कर पाएंगी।
डैंगलिंग हार्ट ईयरिंग्स
अगर आप कुछ हैवी डिजाइन वाली ईयरिंग्स गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको डैंगलिंग हार्ट ईयरिंग्स का ये डिजाइन जरूर देखना चाहिए। इन्हें 14 K गोल्ड प्लेटिंग के साथ तैयार किया जाता है। इन हार्ट शेप कट इयररिंग्स को आपकी प्यारी सी गर्लफ्रेंड पहनकर और भी क्यूट लगने लगेंगी। इसे पहनाकर आप उन्हें डेट नाइट पर भी ले जा सकते हैं।
