Sunn Mere Dil
Sunn Mere Dil

Sunn Mere Dil‘: सुन मेरे दिल’ इस पाकिस्‍तानी शो में प्‍यार की कहानी दर्शकों को कभी निराश तो कभी हैरान कर रही है। जिओ टीवी पर आने वाला ये शो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। बिलाल के एकतरफा मोहब्‍बत और शिद्दत ने दर्शकों को पसंद आई। तो वहीं सदफ का ओमार की वजह से बिलाल का दिल तोडना बिलकुल पसंद नहीं आया। अब एक नई उम्‍मदी शो में नजर आ रही है। ओमार और सदफ के तलाक के बाद उम्‍मीद है कि बिलाल को उसकी मोहब्‍बत वापस मिल जाएगी। वहीं ओमार को तलाक देने के बाद दानिया की तरफ से मोहब्‍बत नहीं धोखा मिलने वाला है।

सदफ और बिलाल क्‍या अब होंगे साथ

YouTube video

ओमार के तलाक देने के बाद सदफ कन्‍फ्यूज है कि खुश हो या दुखी। एक तरफ प्‍यार में धोखा देने वाले ओमार से उसे छुटकारा मिला है। लेकिन उसका दिल भी टूट गया है। अपने टूटे दिल के साथ वो बिलाल का सहारा ढूंढ रही है। बिलाल जो सिर्फ सदफ की खुशी के लिए एकतरफा प्‍यार करता रहा। अब वो सदफ के टूटने के बाद क्‍या करे समझ नहीं पा रहा है। सदफ बिलाल से पूछती है कि सोसायटी में लड़की की गलती माफ नहीं होती। लेकिन लडके की गलती माफ कर दी जाती है। सदफ बिलाल के जवाब का इंतजार कर रही है। बिलाल भी उसे ओमार की गलती माफ करने को कहता है। उन दोनों की बहस होती है। सदफ कहती है वहां मोहब्‍बत होती ही नहीं जहां धोखे की गुंजाइश हो। शो के प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि सदफ कहती है ओमार के लिए कहती है कि मोहब्‍बत तुम जैसे को भी होती है और तुम जैसे लोगों से हो जाती है।
सदफ से फोन पर बात करते हुए बिलाल से उसकी परेशानी देखी नहीं जाती और वो सदफ के घर जाता है। सदफ बिलाल के आने से खश है। बिलाल उसके छोटे भाई के साथ खेलता नजर आ रहा है। बिलाल ये कहता है कि जिस आदमी की खातिर उसने मुझे हराया था, उसी आदमी ने उसे हरा दिया। वहीं सदफ की मां बिलाल से कहती है कि अगर इतना ही दम खम था तो मोहब्‍बत ही न होने देते।

ओमार को मिलेगा सबक

ओमार के सदफ को तलाक देने के बाद से दानिया का रवैया बदल गया है। वो ओमार के जरिए सदफ को तकलीफ पहुंचाने में कामयाब नहीं हो पाई। अब वो ओमार से दूरी बनाने की कोशिश करती नजर आ रही है। ओमार शादी के लिए दानिया से पूछता है तो वो अनमने मन से तैयार हो जाती है। दानिया का ओमार के प्रति रूखा व्‍यहार देखकर यही लग रहा है कि वो ओमार से शादी नहीं करने वाली। तो क्‍या ओमार को अब दानिया से धोखा मिलने वाला है। जानने के लिए देखें ‘सुन मेरे दिल’ जिओ टीवी के यूट्यूब चैनल पर।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...