KARAN JOHAR
KARAN JOHAR

Karan Johar: बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक करण जौहर अपनी फिल्‍मों में प्‍यार और परिवार की कहानियां दिखाने के लिए जाने जाते हैं। किसी प्‍यार पूरा होता है तो कभी अधूरा ही रह जाता है। आजकल प्‍यार की अलग अलग परिभाषाएं भी बन चुकी हैं। ऐसे में करण जौहर अपने प्रोडक्‍शन तले कुछ ऐसी कहानियां दर्शकों के लिए ला रहे हैं जिन्‍होंने असल जिंदगी में प्‍यार के लिए मुश्किलों का सामना किया और अपने प्‍यार को पाने के लिए जी जान लगा दी। ऐसा अब तक फिल्‍मी कहानियों में ही देखने को मिला है। वेब सीरीज ‘लव स्‍टोरियां’ में असली कहांनियों को वैंलेंटाइन डे के दिन आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

READ ALSO: ओटीटी पर मौजूद हैं महिलाओं के दमदार प्रदर्शन वाली ये सीरीज: Women Centric Series

सोशल मीडिया से खट्टा मीठा रिश्‍ता रखने वाले करण अपनी बातें फैंस के साथ अब भी सबसे पहले इसी प्‍लेटफॉर्म पर शेअर करते हैं। करण ने वेब सीरीज ‘लव स्‍टोरियां’ का पोस्‍टर शेअर कर कैप्‍शन में इससे जुडी जानकारी शेअर की। उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा पूरे देश से सच्‍ची मोहब्‍बत की सच्‍ची कहानियां वैलेंटाइंस डे पर आपके लिए आ रही हैं। इस पोस्‍टर में उन लोगों की फोटोज देखने को मिल रही हैं जिनकी कहानियां इस सीरीज में दिखाई जाएंगी।

आपको बता दें ‘लव स्‍टोरियां’ में छ लोगों की असल कहानियों को दिखाया जाएगा। इन लोगों के जीवन में प्‍यार और उसे मुकम्‍मल बनाने तक के सफर को छ अलग निर्देशक अपने तरीके से दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं। पर्दे पर फैंटेसी वाली लव स्‍टोरीज को दिखाने वाले निर्देशक इस बार असली कहानियों को अपने अंदाज में कहते नजर आएंगे। अक्षय इंडिकर, अर्चना फडके, कॉलिन डी कुन्‍हा, शाजिया इकबाल, विवेक सोनी और हार्दिक मेहता लव स्‍टोरीज की कहानियों के निर्देशक हैं। अमेजन प्राइम पर देश के अलग अलग हिस्‍सों से इन कहानियों में प्‍यार के रंग के साथ समाज की पाबंदियां और उनसे संघर्ष की कहानी दिखाई जाएंगी। रिअल लाइफ कपल्‍स की असली कहानियों को देखने के लिए इस वैंलेंटाइन डे पर हो जाइए तैयार।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...