ओटीटी पर मौजूद हैं महिलाओं के दमदार प्रदर्शन वाली ये सीरीज: Women Centric Series
Women Centric Series

Women Centric Series: हाल ही में काजोल का ‘द ट्रायल’ सीरीज में बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन देखने को मिला। ओटीटी एक वो प्‍लेटफज्ञॅर्म बनकर उभरा है। जो फीमेल एक्‍टर्स को भी उनके हुनर के अलग अलग रंग दिखाने का मौका दे रहा है। फीमेल एक्‍टर्स को फिल्‍मों से हमेशा एक बात की शिकायत रहती थी कि उन्‍हें लीड में उतना प्रभावी किरदार नहीं मिलता जितना मेल एक्‍टर्स को मिलता है। बात करें फिल्‍मों की तो कुछ ही गिनी चुनी फिल्‍में वुमन सेंट्रिक बनती रहीं हैं। लेकिन ओटीटी पर ऐसा नहीं है। इस प्‍लेटफॉर्म पर एक्‍ट्रेसेज को भी बेहतरीन काम करने का मौका मिला है। ऐसी बहुत सी सीरीज हैं जो वुमन सेंट्रिक हैं। बॉलीवुड की जानी मानी एक्‍ट्रेसेज से लेकर नए चेहरों को भी अपने हुनर का एक अलग रूप इस प्‍लेटफॉर्म पर दिखाने का मौका मिला है।

Women Centric Series

सुष्मिता सेन से लेकर माधुरी दीक्षित और वेट्रेन एक्‍ट्रेस शर्मिला टैगोर से लेकर डिंपल कपाड़िया सभी ने ओटीटी प्‍लेटफॉर्म वुमन सेंट्रिक फिल्‍में और सीरीज में काम किया है। इस सीरीज में महिलाओं के मॉर्डन अवतार से लेकर उनके सशक्‍त रूप को दिखाने का प्रयास किया गया है। अगर आपको भी वुमन सेंट्रिक कंटेंट देखना पसंद है तो ये सीरीज आपके लिए परफैक्‍ट हैं। इसके लिए आपको हम ओटीटी पर मौजूद कुछ बेहतरीन वुमन सेंट्रिक सीरीज के बारे में बताते हैं। Women Centric Series हाल ही में काजोल का ‘द ट्रायल’ सीरीज में बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन देखने को मिला। ओटीटी एक वो प्‍लेटफज्ञॅर्म बनकर उभरा है। सुष्मिता सेन से लेकर माधुरी दीक्षित और वेट्रेन एक्‍ट्रेस शर्मिला टैगोर से लेकर डिंपल कपाडिया सभी ने ओटीटी प्‍लेटफॉर्म वुमन सेंट्रिक फिल्‍में और सीरीज में काम किया है। इस सीरीज में महिलाओं के मॉर्डन अवतार से लेकर उनके सशक्‍त रूप को दिखाने का प्रयास किया गया है। अगर आपको भी वुमन सेंट्रिक कंटेंट देखना पसंद है तो ये सीरीज आपके लिए परफैक्‍ट हैं। इसके लिए आपको हम ओटीटी पर मौजूद कुछ बेहतरीन वुमन सेंट्रिक सीरीज के बारे में बताते हैं।

आर्या

YouTube video

मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन का फिल्‍मी करिअर कुछ खास नहीं रहा। फिल्‍मों में उनके अभिनय को लेकर य‍हां तक कहा गया कि उन्‍हें एक्टिंग नहीं आती। लेकिन उन्‍होंने इस बात को गलत साबित किया। उन्‍होंने आर्या में बेहतरीन अदाकारी कर लोगों को ये मैसेज दिया कि उन्‍हें अदाकारी आती है लेकिन फिल्‍मों में उन्‍हें ऐसा किरदार ही नहीं मिला जो वो मौका दे पाता। उनकी ये सीरीज दर्शकों को इतनी पसंद आई कि अब इसका तीसरा सीजन आने वाला है। यही नहीं जल्‍द ही वे ‘ताली’ में एक और दमदार भूमिका में नजर आएंगी।

बॉम्‍बे बेगम्‍स

YouTube video

नेटफिल्‍क्‍स पर आई इस सीरीज में अलग अलग तबके की पांच महिलाओं की कहानियों को दर्शाया गया है। मुम्‍बई की पृष्‍ठभूमि प बनी इस सीरीज में ये अपनी जिंदगी की समस्‍याओं और महत्‍वकांक्षाओं को डटकर सामना करती नजर आई हैं। इस सीरीज में बॉलीवुड से लम्‍बे समय से दूर रहीं पूजा भट्ट भी एक बार फिर अदाकारी करती नजर आई हैं।

दिल्‍ली क्राइम

YouTube video

देश की वो भयावह घटना जो शायद ही कोई कभी भूल पाए। हम बात कर रहे हैं निर्भया के साथ हुई उस दर्दनाक घटना की। इस सीरीज में शेफाली शाह ने अपने अभिनय का दमदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में उन्‍होंने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया है। वे दोषियों को उनके किए की सजा दिलाने के लिए एक शक्तिशाली पुलिस के किरदार में बेहद प्रभावी लगी हैं।

द फेम गेम

YouTube video

माधुरी दीक्षित ने इस सीरीज से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर डेब्‍यू किया था। इस सीरीज में उन्‍होंने एक एक्‍ट्रेस की ही भूमिका निभाई थी। लेकिन इसमें उन्‍होंने एक मां, पत्‍नी और पब्लिक फीगर के बीच महिला के मन के द्वंद को बखूबी पेश किया था। वहीं ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री में नम्‍बर गेम में पीछे होने के डर के साथ उस जगह को बनाए रखने के लिए एक कलाकार के डर को भी उन्‍होंने बखूबी पेश किया।

 अरण्‍यक

YouTube video

रवीना टण्‍डन वैसे तो फिल्‍मों में भी कई बार दमदार भूमिकाएं निभा चुकी हैं। ओटीटी पर भी उन्‍होंने ‘अरण्‍यक’ जैसी सीरीज से डेब्‍यू करने का निश्‍चय किया। इस सीरीज में वे एक कॉप की भूमिका में नजर आईं। आशुतोष राणा जैसे मंझे हुए कलाकार के साथ उन्‍होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी कर इस सीरीज जान डाल दी। रवीन ‘मातृ’, सत्‍ता और शूल जैसी फिल्‍मों में अपने अभिनय का लोहा पहले भी मनवा चुकी हैं।

दहाड़

YouTube video

सोनाक्षी सिन्‍हा की पहली फिल्‍म दबंग से उन्‍हें भले ही अच्‍छी पहचान मिली। लेकिन इसके बाद उनकी फिल्‍मों ने कुछ खास कमाल नहीं किया। उनकी अदाकारी पर भी प्रश्‍नचिन्‍ह सा लग गया। हाल ही में सोनाक्षी ने ‘दहाड’ सीरीज से ओटीटी पर डेब्‍यू किया। इस सस्‍पेंस थ्रिलर सीरीज में उनकी अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया। इस सीरीज में उन्‍होंने पोलीस का किरदार निभाया। इस सीरीज में सोनाक्षी एक मर्डर मिस्‍ट्री सुलाझाती नजर आईं थीं।

द ट्रायल

YouTube video

काजोल की हाल ही में आई ‘द ट्रायल’ भी महिला केंद्रित सीरीज है। अमेरिकन सीरीज ‘द गुड वाइफ’ के हिंदी रूपांतरण वाली इस सीरीज में काजोल एक वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस सीरीज में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो परिवार के लिए अपने करिअर को छोड़ देती हैं। काजोल के पति जो कि एक जज हैं उनपर रिश्‍वत का आरोप लगता है और जेल हो जाती है। उनका परिवार बिखरने लगता है ऐसे में परिवार की जिम्‍मेदारी अपने हाथों में ले फिर से करिअर शुरू करना और समाज का सामना करना आसान नहीं होता। इस किरदार को काजोल ने बखूबी पेश किया है।