Bajjo Serial
Bajjo Serial

Bajjo Serial: बज्‍जो की शादी टूटने के बाद शो में फिर से बज्‍जो के हंगामे से परिवार परेशान है। वहीं जवाद जो बज्‍जो से शादी के लिए मुश्किल से तैयार हुआ था। उसकी मां दोबारा उसकी शादी करने की कोशिश की रही हैं। अहमर के लिए जवाद के जीवन से जोड़ने के लिए वो जवाद को कैसे तैयार करेंगी। जवाद की शादी की खबर सुन बज्‍जो क्‍या हंगामा करेगी। मुंहफट बज्‍जो और उसके परिवार के जीवन में जवाद की शादी की खबर के बाद तूफान आने वाला है। यूट्यूब पर जिओ टीवी का ये पाकिस्‍तानी शो इन दिनों दर्शकों की पसंदीदा शोज में से एक है।

शादी टूटने के बाद बज्‍जो फिर है अपनी दुनिया में मस्‍त

पाकिस्‍तानी शो बज्‍जो के मुख्‍य किरदार मुस्‍सरत को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। मुस्‍सरत का चुलबुला स्‍वभाव और मुंहफट अंदाज दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहा है। मुस्‍सरत की शादी टूटने के बाद उसने घर में हंगामें और सभी को परेशान करना शुरू कर दिया है। लेकिन अब मुस्‍सरत वापस अपनी टिकटॉक की दुनिया में खुशी ढूंढने की कोशिश करने लगी है। घर में एक शादी के न्‍यौते के बाद वो खुश होकर तैयारी कर रही है। वो सज संवरकर अपनी दुख को भूल खुशियो ढूंढने की कोशिश कर रही है। हालांकि उसे इस बात का अब भी मलाल है कि उसकी शादी कब होगी। बावजूद इसके वे टिकटॉक पर अपने फैंस के लिए कुछ नया कंटेंट बनाने की तैयारी कर रही है।

क्‍या जवाद तैयार होगा शादी के लिए

YouTube video

जवाद की मां अहमर को मां का प्‍यार दिलाने के नाम पर जवाद को पहले भी दूसरी शादी के लिए तैयार करवा चुकी हैं। लेकिन बज्‍जो की वजह से अब जवाद ने शादी के नाम से तौबा कर ली है। ऐसे में जवाद की मां दोबारा उसे शादी के लिए तैयार करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। वो जवाद को कहती हैं कि अहमर के बारे में सोच कर उन्‍हें इसका फैसला लेना चाहिए। अब क्‍रूा जवाद एक बार फिर अपनी भावनाओं को किनारे कर अहमर के लिए शादी करने को तैयार हो जाएगा।

बुशरा ने जवाद के लिए बताया रिश्‍ता

बज्‍जो की बहन बुशरा ही अब जवाद के लिए दूसरा रिश्‍ता ढूंढकर ले गई है। हालांकि ये बात अलग है कि वो दुर्दाना की जिंदगी को संवारने और अहमर को एक अच्‍छी मां का साथ दिलाने की कोशिश कर रही है। बुशरा जवाद के घर जाकर उसकी मां से दुर्दाना और जवाद के रिश्‍ते की बात करती है। जवाद की मां इस बात पर भडक जाती हैं। वे कहती हैं कि एक विधवा से अपने बेटे की शादी नहीं करवाएंगी। बुशरा उन्‍हें समझाती है और अहमर के दुर्दाना के साथ बन रहे रिश्‍ते के बारे में याद दिलाती है। बुशरा भले ही दुर्दाना की जिंदगी में चल रही मुसीबतों और उसकी जिंदगी संवारने के लिए ये काम कर रही है। लेकिन जब इस बात का पता बज्‍जो को चलेगा तो आप जानते ही हैं कि क्‍या तमाशा होने वाला है। मुस्‍सरत की जिंदगी के चटपटे किस्‍से देखने के लिए जिओ टीवी के यूट्यूब चैनल पर देखें ‘बज्‍जो’।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...