Summary: ‘3 इडियट्स’ के मिलीमीटर यानी राहुल कुमार दिल्ली में तुर्की पत्नी के साथ आए नजर
‘3 इडियट्स’ का चंचल और प्यारा लड़का ‘मिलीमीटर’ अब बिल्कुल पहचान में नहीं आता है। 16 साल बाद एक्टर राहुल कुमार दिल्ली की सड़कों पर अपनी तुर्की पत्नी केजिबान डोगन के साथ नजर आए, और उनका यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया।
Rahul Kumar as Millimeter: आपको याद है ‘3 इडियट्स’ का वह नटखट और समझदार लड़का मिलीमीटर? वही जो रणछो यानी आमिर खान और उसके दोस्तों की हर मुसीबत में मदद करता था। राजकुमार हिरानी की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में उसका रोल भले छोटा था, लेकिन उसकी मासूम मुस्कान और एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था। आज वही मिलीमीटर अब एक कॉन्फिडेंट इंसान बन चुका है, जिसका नाम राहुल कुमार है। हाल ही में दिल्ली के एक पोर्ट्रेट फोटोग्राफर ने राहुल को उनकी तुर्की पत्नी के साथ देखा और उनकी फोटो क्लिक की। तब से राहुल फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
“3 इडियट्स” के मिलीमीटर यानी राहुल और उनकी तुर्की पत्नी
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राहुल अपनी पत्नी केजिबान डोगन के साथ दिल्ली की सड़कों पर नजर आए। एक पोर्ट्रेट फोटोग्राफर ने उन्हें देखा और उनसे तस्वीरें खींचने की अनुमति मांगी। दोनों ने हामी भर दी। जब फोटोग्राफर ने नाम पूछा तो राहुल ने कहा, “मैं राहुल हूं और ये मेरी पत्नी केजिबान हैं, ये तुर्की से हैं।” जब पूछा गया कि क्या दोनों शादीशुदा हैं, तो केजिबान मुस्कुराते हुए बोलीं, “हां, हमने 4 मई को शादी की थी।”
“3 इडियट्स” से शुरू हुई राहुल और केजिबान की प्रेम कहानी
फोटोग्राफर के पूछने पर केजिबान ने बताया कि वह राहुल से कैसे मिलीं। उन्होंने कहा, “मैंने ‘3 इडियट्स’ देखी थी। उस फिल्म में इन्होंने एक्टिंग की है। इनका रोल मिलीमीटर का था, आप जानती हैं न? मैंने उन्हें मैसेज किया और फिर हमारी बात शुरू हुई, लगभग 14 साल पहले।” यह सुनकर फोटोग्राफर के साथ सबने सोचा कि एक तुर्की लड़की का एक इंडियन एक्टर से यूं जुड़ना, और फिर सालों बाद शादी कर लेना, यह अपने आप में एक फिल्मी कहानी है।
राहुल और केजिबान की तस्वीरें
तस्वीरें खींचते वक्त राहुल ने फोटोग्राफर से पूछा, “तिलक ठीक लग रहा है न? दरअसल हमलोग अपनी मासी के घर से आ रहे हैं।” इस पर फोटोग्राफर ने मुस्कुराकर कहा, “आप दोनों बहुत अच्छे लग रहे हैं।” राहुल व्हाइट शर्ट और बेज ट्राउजर में कूल दिख रहे थे, जबकि केज़िबान लाल सूट में बेहद सुंदर दिख रही थीं। बाद में फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीरों को ‘सैयारा’ फिल्म के गाने ‘तुम हो तो’ पर एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया और इंटरनेट पर प्यार और तारीफों की बौछार शुरू हो गई।
लोगों ने कहा – “मिलीमीटर अब किलोमीटर बन गया है”
वीडियो पर लोगों के बेहद प्यारे रीएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मिलीमीटर अब किलोमीटर बन गया है।” दूसरे ने कहा, “आप दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं।” तीसरे ने कमेन्ट किया, “राहुल तो हैंडसम हैं, लेकिन उनकी पत्नी तो बेहद खूबसूरत हैं।” एक अन्य ने लिखा, “ओए ये इतना बड़ा हो गया”।
राहुल कुमार का करियर
राहुल कुमार ने ‘3 इडियट्स’ के अलावा ‘बंदिश बैंडिट्स’ जैसी वेब सीरीज में भी बेहतरीन एक्टिंग की है। पर इस बार चर्चा उनके काम से ज्यादा उनके जीवन की इस खूबसूरत कहानी की है। राहुल के सोशल मीडिया को देखकर पता चलता है कि वह गिटार बजाते हुए बेहतरीन गाते भी हैं।
