जानिए अथिया और के एल राहुल की शादी से जुड़ी ये खास बातें: Athiya and Rahul News
Athiya and Rahul Wedding News

Athiya and Rahul News: सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी लंबे समय से क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इन दोनों स्टार्स को अपना रिश्ता ऑफिशियल किए हुए काफी वक्त हो चुका है और अक्सर ही इनकी शादी की चर्चा होती रहती है।पिछले कुछ दिनों से लगातार दोनों की शादी किए जाने की खबर सामने आ रही है और अब यह कपल फाइनली शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की इस ग्रैंड वेडिंग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Athiya and Rahul News: कब होगी शादी

जानकारी के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला में स्थित एक शानदार बंगले में होने वाली है। दोनों की शादी की डेट भी सामने आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 फरवरी से इन दोनों की शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे और 23 फरवरी को कपल सात फेरों के बंधन में हमेशा के लिए बंध जाएगा। इस दौरान सुनील शेट्टी के बंगले को शानदार तरीके से सजाया जाने वाला है जहां बॉलीवुड और क्रिकेट इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं।

साउथ इंडियन होगी वेडिंग

बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी साउथ इंडियन तरीके से की जाएगी। सुनील शेट्टी का कनेक्शन मैंगलोर से है और केएल राहुल भी इस इलाके से संबंध रखते हैं इसलिए दोनों की शादी यहां के रीति-रिवाजों के अनुसार ही की जाएगी। हल्दी, मेंहदी, संगीत समेत सभी तरह की रस्में शादी में देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक सुनील शेट्टी अपनी बेटी की शादी सिंपल तरीके से करना चाहते हैं। करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में ये शादी होगी।

शादी में क्या पहनेगा कपल

केएल राहुल और अथिया ने अपनी शादी में पारंपरिक और दक्षिण भारतीय आउटफिट पहनने का फैसला लिया है। केएल राहुल डिजाइनर राहुल विजय राहुल के डिजाइन किए गए आउटफिट अपनी शादी में पहनने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर शेरवानी में नजर आने वाले हैं। वहीं अथिया शेट्टी के आउटफिट एमपी पटेल डिजाइन करने वाले हैं। हर वेडिंग फंक्शन में कपल डिजाइनर आउटफिट से धमाल मचाने वाला है।

ये मेहमान होंगे शामिल

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में करीबी रिश्तेदारों समेत खास दोस्त शामिल होने वाले हैं।बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सितारे भी यहां पहुंचेंगे। जिनमें सलमान खान, शाहरुख खान, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा समेत अन्य दिग्गज शामिल होंगे।

कब हुई थी प्यार की शुरुआत

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की लव स्टोरी 3 साल पहले शुरू हुई थी। दोनों एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे जहां इनकी दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों को एक आईवियर ब्रांड के लिए साथ में काम करते हुए भी देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर अक्सर इनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आती हैं। कपल हमेशा एक दूसरे पर प्यार लुटाता दिखाई देता है। अथिया के पिता सुनील शेट्टी और भाई अहान से केएल राहुल की काफी अच्छी बॉन्डिंग है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...