Bajjo: हाल ही में यूट्यूब पर स्ट्रीम हुआ पाकिस्तानी शो ‘बज्जो’ दर्शकों को खूब भा रहा है। ये फैमिली ड्रामा दर्शकों को उसके लीड किरदार बज्जो और उसके परिवार की डेली ड्रामे से रिझााने में कामयाब हो रहा है। ‘बज्जो’ जैसा कि नाम है उसी तरह लीड कैरेक्टर मुस्सरत पूरा टाइम बोलती ही रहती है और किसी न किसी वजह से घर में हंगामा मच जाता है। यही नहीं शो में भारतीय दर्शकों को लुभाने के लिए बिहारी किरदार भी डाला गया है। दर्शकों को भा रहे इस शो में अब जबरदस्त मोड़ आ गया है। मुस्सरत की शादी एक अमीर परिवार में होने वाली है। अब देखना है कि ‘बज्जो’ यानि मुस्सरत की शादी में क्या हंगामा होने वाला है।
क्या मुस्सरत के शादी से जुड़े अरमान होंगे पूरे
टिक टॉकर मुस्सरत और उसके परिवार की कहानी में हर दिन कोई नया हंगामा देखने को मिलता है। मुस्सरत को उसके बातूनी स्वभाव की वजह से सभी बज्जो कहकर बुलाते हैं। बज्जो की शादी के लिए घरवाले कई बार कोशिश कर चुके हैं। लेकिन पहले आए रिश्ते ‘बज्जों’ की बेबाकी की वजह से कभी शादी तक नहीं पहुंच पाए। अब ‘बज्जो’ और उसके परिवार के सपने पूरे हो रहे हैं। बज्जो की शादी तय हो चुकी है।
जवाद जो कि एक बच्चे के पिता हैं। उनका परिवार जिंदगी में दोबारा शादी करा कर साथी का साथ देना चाहते हैं। जवाद और बज्जो की शादी तो तय हो गई है। लेकिन जवाद के परिवार वाले सिंपल शादी करना चाहते हैं। ऐसे में बज्जो का भाई कुछ अनमने मन सिंपल शादी के लिए तैयार हो जाता है। बज्जो की अम्मा भी जब जवाद के परिवार की बात मान लेती हैं।
खुद को रोके हुए ‘बज्जो’ बोल ही पड़ती है। बज्जो कहती है कि मुझे सिंपल शादी करने से प्रॉब्लम है। उसकी बात सुन जवाद के परिवार वाले चौंक जाते हैं। बज्जो जो अपनी शादी की रस्मों के सपने देख रही थी। अब उसके शादी के अरमान पूरे होंगे, क्या बज्जो की शादी बिना किसी हंगामे के हो पाएगी।
क्या शादी के बाद बदलना पड़ेगा बज्जो को
मुस्सरत की सगाई के दिन जवाद के परिवार वाले कहते हैं कि उनके घर में सभी कम बोलते हैं। बज्जो को शादी के बाद बदलने की बात पर वो कहती है कि बहुत अच्छा एक बोलने वाला होगा बाकी सब सुनेंगे। जवाद के परिवार में जहां कुछ लोग बज्जो को पसंद करते हैं वहीं उसकी बेबाकी किसी को अखर भी रही है। ‘बज्जो’ के शादी को बहुत अच्छे से करने और सभी अरमान पूरे करने की बात सुनकर वो राजी तो हो जाते हैं। लेकिन जवाद की बहन को ये बात पसंद नहीं आती। जवाद भी बज्जो के अरमानों को तवज्जो देने की बात करता है। लेकिन परिवार की मुखिया को ये बात पसंद नहीं आती। शादी और नए परिवार के साथ आने पर क्या बज्जो की बकबक पर लगेगी लगाम या बज्जो के रंग में रंग जाएगा नया परिवार। जानने के लिए देखें ‘बज्जो’ जिओ के यूट्यूब चैनल पर।

