‘Bajjo’ Update: जिओ टीवी पर आने वाला पाकिस्तानी शो ‘बज्जो’ का फैमिली ड्रामा दर्शकों को खूब भा रहा है। मुस्सरत के परिवार में हर किसी की लाइफ से परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। मुस्सरत की शादी का लड्डू बन नहीं पा रहा ह। वहीं उसके छोटे भाई की शादी के बाद भी कुछ ठीक नहीं है। बुशरा के प्यार के बीच फवाद की मां के साथ अब एक नया लव ट्रायंगल जुड़ रहा है। बुशरा जिसके प्यार के बारे में अभी घरवाले अंजान हैं। उसके इस रिश्ते के बारे में जानने के बाद घर में भी हंगामा होगा। बुशरा और फवाद का रिश्ता घरवालों और उनके बीच आई नई मुसीबत को पार कर मुकाम पाएगा?
रोहेल और शम्मो की शादी के बाद घर में मच रहा हंगामा
बज्जो के घर में पहले सिर्फ उसकी वजह से हंगामा मचा रहता था। लेकिन रोहेल की शादी के बाद से शम्मो ने उसकी जगह ले ली है। रोहेल और शम्मो की शादी तो हो गई है लेकिन दोनो का बचपना खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आने वाले एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिल रहा है रोहेल अपने भाई को उसे बचाने को कह रहा है। शम्मो ने पूरे घर को सिर पर उठा रखा है। वो रोहेल को पकड कर उसे काटने लग जाती है। Bajjo भी शम्मो की घरवालों से लडाइयां करवाने में लगी है। वो नवीन को कहती है कि शम्मो ने कहा कि वो सफाई नहीं करेगी। भाभी खुद वाइपर कर लें। उसके बाद शम्मो घर के कामों से छुटकारा पाने के लिए नवीन और बुशरा की तरह नौकरी करने की बात करती है। इस बात पर बज्जो का हंगामा शुरू हो जाता है।
सबा का दुर्दाना के प्रति बदल रहा है रवैया
सबा ने दुर्दाना की शादी तो जवाद से कर दी है। लेकिन वो दुर्दाना को उसकी हैसियत के पैमाने पर अब भी परखती है। वो उसे सिर्फ अहमर की देखभाल के लिए लेकर आई हैं। जवाद और दुर्दाना की बढती नजदीकियां उन्हें रास नहीं आ रहीं। वो दुर्दाना का हाथ भी जलाने की कोशिश करती हैं। जवाद और दुर्दाना अपने रिश्ते को सुधार रहे हैं। लेकिन सबा ये नहीं चाहती। वो उन दोनों के बीच भी दीवार खड़ी करने की कोशिश करेंगी।
बुशरा और फवाद के बीच क्या दूरियां होंगी कम
बुशरा और फवाद के रिश्ते के बीच सबसे बड़ी परेशानी है फवाद की मां सबा। सबा के घर से निकालने के बाद बुशरा फवाद से कह देती है कि उनके बीच की दूरियां कम नहीं हो सकतीं। उसकी हैसियत नहीं है प्यार करने की। फवाद उसके मना करने के बावजूद उसे मनाने के लिए बुटीक जाता है। लेकिन वहां सिकंदर को बुशरा से प्यार का इजहार करते देख नाराज होकर चला जाता है।
दुर्दाना, बुशरा से सबा के व्यवहार की वजह से माफी मांगती है। बुशरा अपने और फवाद के बार में बताती है। दुर्दाना उसे सांत्वना देती है क अगर सिकंदर ने कहा है कि वो सब ठीक कर देगा तो वो कर देगा। क्योंकि अगर ठीक नहीं हुआ तो बुशरा, फवाद के साथ साथ सना की भी जिंदगी खराब हो जाएगी। सना के मन में सिकंदर के लिए फीलिंग्स हैं। अब प्यार की इस कहानी में उलझी कई जिंदगियों में बुशरा और फवाद के प्यार को अंजाम तक की राह कैसे मिलेगी।

