'बरज़ख' के साथ 8 साल बाद फिर लौट रहे हैं फवाद और सनम: Barzakh
Barzakh

Upcoming Series: पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर फवाद खान एक बार फिर से अपनी नई सीरीज ‘बरज़ख’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने की तैयारी में हैं। इसमें वह सनम सईद के साथ नजर आने वाले हैं। असीम अब्बासी के के डायरेक्शन में बनाई गई इस सीरीज का प्रीमियर फ्रांस के लीले में आयोजित होने वाले मेनिया फेस्टिवल में किया जाने वाला है।

barzakh

ऐसी है कहानी

इस सीरीज में फवाद खान एक सिंगल पेरेंट्स की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं सनम को एक मिस्टीरियस और कंपैशनेट महिला की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। बरज़ख इस फेस्टिवल में चुनी गई दक्षिण एशिया की एकमात्र सीरीज है। इसे बेस्ट सीरीज़, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर के साथ-साथ स्टूडेंट ज्यूरी अवार्ड और ऑडियंस अवार्ड जैसी कई श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है।

क्या बोले असीम अब्बासी

निर्देशक असीम अब्बासी का बरज़ख को लेकर कहना है कि ये सांसारिक घटनाओं की दुनिया के भीतर बना एक पारिवारिक ड्रामा है। कहानी एक व्यक्तिगत नुकसान और उसके साथ आने वाले डर से हुई है। यह मुझे एहसास दिलाता है कि प्यार वास्तव में शाश्वत है और मुझे इसके बारे में एक कहानी लिखने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सीरीज का मेनिया में चयन हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, न केवल इसलिए कि यह एक ऐसा शो है जो मेरे दिल के बहुत करीब है, बल्कि इसलिए भी कि चयन हमारे लिए एक मजबूत कड़ी साबित होगा।

पहले भी नजर आ चुकी है स्टार कास्ट

इस सीरीज में फवाद खान, सनम सईद और अनिका जुल्फिकार को कास्ट किया गया है। इस फैमिली ड्रामा के कलाकारों को पहले भी जिंदगी गुलजार है में देखा जा चुका है। अब उसी स्टारकास्ट के साथ उसी तरह के शो को जानता पसंद करती है या नहीं ये तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इसके मेकर्स और कलाकारों को और भरोसा है की एक बार फिर दर्शक उनकी जिंदगी को दिल से पसंद करेंगे और सीरीज अच्छा परफॉर्म करेंगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...