High Heels Tips: ड्रेस और पर्सनालिटी को निखारने में हील्स का अहम रोल होता है। हाई हिल्स को लेकर महिलाएं काफी ज्यादा चिंतित रहती है क्योंकि ज़्यादातर ड्रेस के साथ हिल्स कैरी करना कुछ महिलाओं के लिए जरूरी हो जाता है। क्योंकि हिल्स जहां महिलाओं की हाइट मेंटेन करती है तो वहीं ड्रेस के लुक में भी चार चांद लगा देती हैं। लेकिन लंबे समय तक हिल्स पहनने की वजह से पैरों में दर्द भी शुरू हो जाता है और महिलाओं को असहनीय दर्द से गुजरना पड़ता है। अगर आप भी हील्स पहनते हैं या हील्स खरीद रहे हैं तो आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
हील्स पहनने के बाद महिलाओं में एक अलग ही कॉन्फिडेंस होता है क्योंकि यह आपके आउटफिट को तो कंप्लीट करती ही हैं साथ में अगर आप हिल्स पहनते हैं तो एक अलग ही कॉन्फिडेंस भी आता है। आपके एटीट्यूट, रहन-सहन से लेकर आपके चलने के तरीके में भी काफी बदलाव नजर आने लगता है। हिल्स एकदम क्लासी लुक देती है और पहनने पर काफी सुंदर भी दिखती है। लेकिन हिल्स पहने के बाद कई महिलाएं कंफर्टेबल फील नहीं कर पाती तो कई बार महिलाओं को पैरों में छाले हो जाते हैं, एड़ियों में दर्द, कमर में दर्द यहां तक कि ज्यादा हील्स पहनने से बॉडी शेप भी बिगड़ने लगता है और कई तरह की समस्याएं होने लगती है। ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि हिल्स पहनते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और आप किस तरह से हिल्स कैरी कर सकते हैं।
High Heels Tips: सही साइज के फुटवियर का करें चुनाव

फुटवियर कौनसे भी हो लेकिन उसके लिए सही साइज का चुनाव करना बेहद जरूरी है क्योंकि कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में सही फूड फेयर का चुनाव नहीं हो पाता है और ऐसे में पैरों के लिए कई तरह की समस्याएं जन्म ले लेती है जैसे कि अगर साइज छोटा या टाइट हो तो छाले, जलन या कट भी लग सकता है और चलने में भी दिक्कत होती है। सही हिल्स का चुनाव नहीं करने पर पैर मुड़ना या मोच आने का भी खतरा होता है व मसल्स पर भी दबाव पड़ता है। यहां तक की चाल भी बिगड़ सकती है, इसलिए सही फुटवेयर का चुनाव करना बेहद जरूरी है।
बेस्ट फील है जरूरी
फुटवियर खरीदते समय हमें एक बात का ओर ध्यान रखना चाहिए कि वह हमें बेस्ट फील दे। ब्लॉक हिल्स और प्लेटफार्म हिल्स ज्यादा आरामदायक होती है बजाए कि पॉइंटेड हिल्स की तुलना में। लेकिन कई बार पेंसिल हील्स का मुकाबला हर कोई नहीं कर सकता इसलिए आपको वही हिल्स कैरी करना चाहिए जो आपको अच्छा फील दे। जिसमें आप कंफर्टेबल फील करें और पहनने पर भी आपको दिक्कत ना आए और चलने में कोई समस्या ना हो।
हील्स में सपोर्ट है जरूरी
अगर आप हिल्स पहन रहे हैं तो हिल्स में सपोर्ट होना बेहद जरूरी है। हिल्स में पैरों को एक्स्ट्रा कंफर्ट मिले इसलिए अंगूठे के लिए सपोर्ट हो या फिर दो एंगल पर बांधने के लिए स्टेप हो या ऊपर उंगलियों के पास स्ट्रैप या कवर हो या फिर आपके हिल्स आपके पैरों को अच्छे से कवर करते हो। अगर हिल्स में इन बातों का ध्यान रखा जाए तो यह आपको अच्छे से संभाल सकते हैं और पैरो में दर्द भी कम होगा।
पतले सोल केहील्ससे बनाए दूरी
फुटवियर हमेशा अच्छे और एक्स्ट्रा कुशन वाले ही लेना चाहिए। अगर आप हिल्स पहन रहे हैं तो पतले तलवे या पतले सोल वाले हिल्स से परहेज करना चाहिए क्योंकि ऐसे हील्स से पैरों के निचले हिस्से तलवों में दर्द होने लगता है। ऐसे हिल्स आपको कभी भी धोखा दे सकते हैं जैसे कि पैर में मोच या सूजन या चोट भी लग सकती है, इसलिए हमेशा अच्छे और गफ वाले व एक्स्ट्रा कुशन वाले हिल्स का ही चयन करें।
पैरों को करें मॉश्चराइज
पैरों में हील्स पहनने के लिए आपको अपने पैरों को भी तैयार करना होगा। जी हां क्योंकि हिल्स पहनने से पहले अपने पैरों को आप अच्छी तरह से मॉश्चराइज करें। ताकि हिल्स आपके पैरों को ज्यादा नुकसान ना पहुंचाएं और आपके पैरों के तलवे जितने सॉफ्ट होंगे फुटवियर उतनी ही आसानी से आप पहन सकते हैं। इसलिए पैरों में अच्छे से मॉश्चराइज करें ताकि आपको पैरो में छाले, रैशेज या जलन की समस्या ना हो।
