पाकिस्तान की वेबसीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' में नजर आएंगे फवाद और माहिरा: Fawad and Mahira Web Series
Fawad and Mahira Web Series

Fawad and Mahira: पाकिस्तानी सीरियल और वहां की डॉक्यूमेंट्रीज को हिंदुस्तान में बेहद पसंद किया जाता है। इसके अलावा फवाद खान और माहिरा खान की फैन फॉलाइंग भी जबरदस्त है। अब खबर आ रही है कि नेटफ्लिक्स की पहली पाकिस्तानी वेबसीरीज जल्द ही आने वाली है। इस सीरीज का नाम है ‘जो बचे हैं संग समेट लो’। इसमें फवाद और माहिरा के साथ सनम सईद, अहद रजा मीर, हमजा अली अब्बासी, बिलाल अशरफ, माया अली, इकरा अजीज, हानिया आमिर, खुशाल खान, नादिया जमील, ओमैर राणा भी नजर आएंगे। यह सीरीज पाकिस्तानी राइटर फरहत इश्तियाक के नॉवेल ‘जो बचे हैं संग समेट लो’ पर आधारित है। इस सीरीज की शूटिंग इटली, ब्रिटेन और पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर की जा रही है। दुबई बेस्ड मोमिना ड्यूरैड फिल्म्स एफजेड-एलएलसी सीरीज का निर्माण कर रही है।

तीन सीजन की होगी सीरीज

आपको बता दें कि इस सीरीज को पाकिस्तानी लेखक फरहत इश्तियाक लिख रहे हैं। इससे पहले वह ‘हमसफर’ सीरीयल की कहानी भी लिख चुके हैं। हमसफर पाकिस्तान का एक फेमस सीरीयल है। इसे हिंदुस्तान में भी बहुत पसंद किया गया था। फरहत एक बेहतरीन लेखक हैं ऐसे में माना जा रहा है कि इसकी कहानी बहुत कसी हुई होगी। माना जा रहा है कि सीरीज के तीन कुल सीजन आएंगे और हर एक सीजन में करीब 12 एपिसोड देखने को मिल सकते हैं। अब देखना है कि आने वाले समय में फवाद और माहिरा की जोड़ी को एक नए अंदाज में फैंस कैसे पसंद करते हैं। हमसफर सीरीयल में भी दोनों कलाकार साथ नजर आ चुके हैं।

हॉर्वर्ड भी आएगा नजर

इस सीरीज की कहानी सिकंदर नाम के लड़के के इर्द गिर्द घूमती बताई जा रही है। यह लड़का हॉवर्ड में लॉ की पढ़ाई करता है। इस लड़के की जिंदगी बहुत आम सी चल रही होती है लेकिन उसकी जीवन में एक हादसा होता है। इससे उसका जिंदगी को देखने का नजरिया बदल जाता है। आप इस सीरीज में देख पाएंगे कि उसकी लाइफ में क्या कुछ होता है। सिकंदर की मुलाकात लीजा नाम की एक लड़की से होती है। लीजा एक टैलेंटेड लड़की है। उसके पास्ट में भी बहुत परेशानियां हैं। यह दोनों इटली जाते हैं।