Sun Mere Dil: पाकिस्तानी शो ‘सुन मेरे दिल’ दर्शकों को इन दिनों खूब भा रहा है। यूट्यूब पर जियो टीवी पर आने वाले इस शो में रिश्तों की उधेड़बुन और एकतरफा प्यार के समपर्ण की कहानी दिखाई जा रही है। शो में हर दिन एक नया मोड दर्शकों को चौंका रहा है। आने वाले एपिसोड में एक और मोड देखने को मिलने वाला है। सदफ और अमार के रिश्ते के बीच पहले से ही कडवाहट है। आने वाले एपिसोड में ऐसा कुछ होने वाला है जिससे उनके रिश्ते के बीच और भी कड़वाहट बढ सकती है। बिलाल , सदफ और अमार के उलझे रिश्तों में अब क्या होने वाला है आइए आपको बताते हैं।
सदफ को मिले नए ऑफर से अमार होगा नाखुश
अमार को बिलाल तरक्की देकर डिप्टी जीएम बना चुका है। इस बात से अमार बेहद खुश है। हालांकि वो जानता है कि वो इस पोस्ट के लिए काबिल नहीं है। अब वो बिलाल के लाहौर में बन रहे होटल के काम को हेड करने के सपने देख रहा है। पाकिस्तानी शो ‘सुन मेरे दिल’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो बेहद दिलचस्प लग रहा है।
प्रोमो में अमार काफी परेशान नजर आ रहा है। बिलाल के साथ सदफ और हमजा जरूरी मीटिंग में शामिल हैं। जिसके बारे में अमार को कुछ नहीं पता। अमार को सदफ का बिलाल के साथ मीटिंग रूम में होना अखर रहा है। तभी हमजा बाहर आती है। बिलाल उसके पास जाकर पूछता है कि सदफ क्यों नहीं आई। हमजा उसे बताती है कि उसे लाहौर वाला नया प्रोजेक्ट इंटीरियर हेड के तौर पर मिलने वाला है। अमार इस बात से बिफर उठता है। हमजा कहती है कि सदफ इसके लिए ज्यादा काबिल है।
अमार बात का बतंगड़ बनाने लगता है। हमजा उसे आईना दिखाती है कि उसे जो प्रमोशन मिला है वो उसके भी काबिल नहीं है। उसे कहीं और किसी भी होटल में नौकरी तक नहीं मिल सकती। इस बात पर अमार अपना सा मुंह लेकर बैठ जाता है।
क्या सदफ अमार के बिना लाहौर जाने को तैयार होगी
आने वाले एपिसोड में सदफ को बिलाल की तरफ से मिले ऑफर के बाद वो असमंजस में है। बिलाल उसे बताता है कि साल भर तक लाहौर में रहना होगा। हालांकि उसे महीने में दो बार घर आने के लिए कंपनी की तरफ से टिकट भी मिलेगा। यही नहीं महीने का आखिरी हफ्ते में सदफ को छुट्टी भी मिलेगी। इसके बावजूद सदफ इस ऑफर को लेकर हिचकिचा रही है। तो बिलाल उसे समझाता है कि किसी भी कंपनी में उसे इससे ज्यादा सहूलियत नहीं मिलेगी।
सदफ के ये पूछने पर कि क्या अमार उसके साथ आएगा। बिलाल साफ मना कर देता है। ऐसे में सदफ अपने काम की अहमियत देगी। या उस इंसान को जो उसकी अहमियत नहीं समझता। इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखें ‘सुन मेरे दिल’ का आने वाला एपिसोड जियो टीवी के यूट्यूब चैनल पर।

