Bajjo Serial: पाकिस्तानी शो बज्जो इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है। बज्जो यानि मुस्सरत के जीवन में काफी इंतजार के बाद खुशियों ने दस्तक दी है। उसकी शादी के फंक्शंस जोर शोर से शुरू हो गए हैं। मुस्सरत शादी के हर फंक्शन को अपने फैंस के साथ लाइव टिक टॉक पर शेअर कर खुशी दुगुनी कर रही है। लेकिन क्या उसकी ये खुशी लम्बे समय तक चल पाएगी। क्या शादी के साथ मुस्सरत की टिक टॉक वाली लाइफ भी चलती रह पाएगी। ऐसे ही कुछ सवाल आपके जेहन में अगले एपिसोड के बाद आने वाले हैं। क्योंकि मुस्सरत की ससुराल में उसके टिक टॉकर होने की वजह से हंगामा होने वाला है। आइए आपको बताते हैं आखिर बज्जो ने ऐसा क्रूा कर दिया जिसकी वजह से ये हंगामा मचने वाला है।
बज्जो के वायरल वीडियो से मचेगा हंगामा
अब तक आपने देखा ही होगा कि बज्जो अपनी शादी के फंक्शंस में टिक टॉक पर लाइव जा रही है। जिसमें वो जवाद को भी अपने साथ वीडियो बनाते समय शामिल करती है। मेहँदी के फंक्शन के दौरान जवाद अपने परिवार से पूछता है कि इनके टिक टॉक वीडियो बनाने की बात आप लोग जानते थे क्या। वे सभी कहते हैं हमें भी अभी ही इस बारे में पता चला। उनकी मां बज्जो के टिक टॉक वीडियो बनाने पर नाराज नजर आती हैं। यही नहीं वे कहती हैं कि अगर ये पूरा दिन वीडियो बनाएंगी तो अहमद (जवाद के बेटे) का ख्याल कैसे रखेंगी। इस उधेड़बुन में सभी फंक्शन में शामिल होते हैं।
आने वाले एपिसोड में बज्जो के टिक टॉक वीडियो की वजह से ऐसा हंगामा होगा कि पूरे शहर में उसकी चर्चा हो जाएगी। आपको बता दें कि बज्जो के घर एक चोर घुस जाएगा। जिसे पकडकर पीटते हुए बज्जो वीडियो बनाएगी और वो वाइरल हो जाएगा। ऐसे में उसके ससुराल में इस बात पर हंगामा होने वाला है। उसकी सास बज्जो को टिक टॉक बनाने पर रोक लगाने की बात करती नजर आ रही है। बातुनी बज्जो कि टिक टॉक के बिना क्या जिंदगी गुलजार रह पाएगी। बज्जो के जीवन मं शादी के बाद बदलाव को बज्जो संभल पाएगी या नहीं। ये तो बज्जो की कहानी जैसे जैसे आगे बढेगी आपको पता चल ही जाएगा।
क्या बज्जो मां की जिम्मेदारी उठाने के लिए है तैयार
शादी की खुशियां बज्जो के जीवन में एक नई उमंग की तरह आई हैं। लेकिन इस नई उमंग के साथ उसे एक बडी जिम्मेदारी भी उठानी है। उसके होने वाले पति जवाद के बेटे की। बज्जो जो अपने में ही मगन रहती है। किसी को कुछ भी बोलने से पहले सोचती नहीं। वो शादी के फंक्शन में जवाद के बेटे अहमर से भी उलझ चुकी है। अनजाने में उससे अपने लिए खाना लाने के लिए कहती है और जानने के बाद भी उसे आंखें दिखाकर अपनी बात मनावाने की कोशिश करती है। अहमर भी उसे बिल्कुल पसंद नहीं करता। अब ऐसे में क्रूा बज्जो एक मां की जिम्मेदारी उठा पाएगी। क्रूा अहमर उसे मां का दर्जा दे पाएगा। जानने के लिए देखें बज्जो जिओ टीवी के यूट्यूब चैनल पर ।

