जानिए नवविवाहिता कैसे जीतें ससुराल वालों का दिल: Tips for Newlyweds
Tips for Newlyweds

ससुराल वालों का दिल जीतना बहुत मुश्किल भी नहीं है

अगर आप कुछ ऐसा चाह रही हैं, तो कुछ बातों पर अमल कीजिए और देखिए, कैसे आप अपने ससुराल वालों के दिल में जगह बना पाती  हैं।

Tips for Newlyweds: शादी के बाद नवविवाहिता की लिए ससुराल में सबके दिल में जगह बनाना कोई आसान काम नहीं होता हैI अपने घर में रहने के उसके अलग ही तरीके होते हैंI भले ही वो संयुक्त परिवार से ताल्लुक रखती हो या एकल से। स्थिति चाहे जो भी हो हर परिवार का रहन-सहन का तरीका बहुत अलग होता है I

अगर आपकी भी नई शादी हुई है या होने जा रही है, तो आपका भी मन परेशान हो रहा है कि कैसे ससुराल में सामंजस्य बिठाए और उनका दिल जीतें। अगर आप कुछ ऐसा चाह रही हैं, तो कुछ बातों पर अमल कीजिए और देखिए, कैसे आप अपने ससुराल वालों के दिल में जगह बना पाती  हैं।

यह भी देखे-कहीं आपका पार्टनर लव बॉम्बर तो नहीं,इन 11 लक्षणों से पहचानें: Love Bomber

Tips for Newlyweds: सुबह जल्दी उठें

Tips for Newlyweds
Tips for Newlyweds Brides

भले ही आपका ससुराल कितना भी मॉडर्न क्यों ना हो, आप पर कोई पाबंदी ना हो और उस घर के सभी लोग देर से सोते और जागते हो, लेकिन आप ऐसा ना करेंI सुबह जल्दी उठने की आदत पहले ही दिन से डालें। पूजा अर्चना करेंI सुबह जल्दी उठना आपके लिए एक पॉजिटिव पॉइंट होगा। इससे घर के बड़े बुजुर्गों पर आपका अच्छा इम्प्रेशन पड़ेगा और आप उनके दिल में भी जगह बना पाएंगीI

सबकी पसंद का खाना बनाएं

Newlyweds
Prepare Foods

कहते हैं दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है I शादी से पहले खाना बनाना सीख लें। इसमें कोई बुराई नहीं हैI ये ना सोचे कि मेरी शादी खाना बनाने के लिए हुई हैI खाना बनाना एक कला है, जिसे लड़का हो या लड़की सबको आना चाहिएI इसलिए ससुराल में सबकी पसंद का खाना बनाकर उनका दिल जीत सकती हैं I दिल में खुशी रखकर खाना बनाएं और सबको अपने हाथों से प्यार से परोसें।

बड़ों को सम्मान और छोटों को प्यार दें

Relationship
Respect elder and give love to younger

ससुराल में अगर कोई बुजुर्ग हैं या जो आपसे बड़े हैं, उनको सम्मान देंI अगर वो कोई बात आपको समझाते हैं, तो नजरंदाज ना करें। प्यार से उनकी बात को सुने और अमल करेंI अगर कोई बात आपको दकियानूसी लग रही है, तो प्यार से तर्क के साथ अपनी बात समझाएं ना कि उनके साथ उलझेंI उनके अनुभव से शिक्षा लें I

घर में बड़ों के साथ कुछ छोटे सदस्य होते हैं, ननद, देवर, जेठानी के बच्चे, जिनके दिल में जगह बनाना भी उतना आसान नहीं होता हैI उनके दिल में जगह बनाने के लिए उन्हें भी प्यार और सम्मान दे जैसे आप अपने घर में अपने से छोटे भाई बहनों को देती हैं। वहीं बच्चों के साथ बच्चे बनना न भूलें।

तारीफ करें

तारीफ करना दिल जीतने का अच्छा तरीका हैI ससुराल में अगर आपको किसी का व्यवहार या बात करने का तरीका काम करने का तरीका पसंद आता है, तो खुल कर तारीफ करें लेकिन झूठी नहीं I

स्पेशल डे याद रखें

ससुराल में अगर किसी की बर्थडे, एनिवर्सरी हो तो विश करना ना भूलेंI हो सके तो कुछ गिफ्ट दें या सरप्राइज़ प्लान करेंI

ससुराल में यही छोटी-छोटी बातें मायने रखती हैंI इन सब से आप सबके दिल में जगह बना पाएंगी और सबके साथ अच्छे रिश्ते बनाने में कामयाब हो पाएंगी।