मुस्‍सरत और उसकी फैमिली के मजेदार किस्‍सों से बढेगा मनोरंजन का डोज, जियो एंटरटेनमेंट पर जल्‍द होगा स्‍ट्रीम: New Show on Geo TV
Bajjo

New Show on Geo TV: इन दिनों यूट्यूब पर अलग अलग प्रोडक्‍शन हाउस नए नए शोज लेकर आ रहे है। जिन्‍हें दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। पाकिस्‍तानी एंटरटेनमेंट चैनल के शोज भी दर्शकों को खूब भा रहे हैं। अब इस चैनल पर जल्‍द ही कई शोज दर्शकों को लुभाने के लिए आने वाले हैं। जिनमें से ‘बज्‍जो’ की काफी बज है। इस शो में मुस्‍सरत और उसकी फैमिली के डेली ड्रामों को कॉमेडी भरे अंदाज में मेकर्स दिखाने वाले हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में टिक टॉकर मुस्‍सरत की बातें और उसके बिंदास अंदाज से परिवार में होने वाली खलबली आपको जरूर पसंद आएगी। इसका प्रोमो देख आप इसे अपनी वॉच लिस्‍ट में शामिल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। आपके लिए लाए हैं शो के प्रोमो की झलक के साथ स्‍ट्रीमिंग से जुडी जानकारी।

Also read: पाकिस्‍तानी रोमांटिक शो ‘तेरे बिन’ के दूसरे सीजन का दर्शक कर रहे हैं इंतजार: Tere Bin Season 2

क्‍या होगा जब बातूनी मुस्‍सरत जुडेगी कम बोलने वाले परिवार से

पारिवारिक शोज में ज्‍यादातर सास, बहू और ड्रामा या फिर परिवार के लिए किसी एक को पूरी जिंदगी त्‍याग करते दिखाया जाता है। रोना, धोना, परिवार में अपनो के लिए ही षडयंत्र पारिवारिक शोज में अब तक देखने को मिलते रहे है। गिने चुने शोज ही होंगे जिनमें परिवार की कहानियों को कॉमेडी के हल्‍के फुल्‍के अंदाज में दिखाया जाता हो।
अब जियो एंटरटेनमेंट पर ‘बज्‍जो’ में परिवार की कहानी कॉमेडी के रंगों के साथ देखने को मिलने वाली है। इस पाकिस्‍तानी शो की कहानी मुस्‍सरत और उसके परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है। जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुस्‍सरत का बिंदास अंदाज और शो का कॉमिक अंदाज आपको पसंद आने वाला है।
बातूनी मुस्‍सरत टिक टॉक पर अपने अंदाज के जरिए सोशल मीडिया पर छाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच उसका ताल्‍लुक ऐसे परिवार में होने वाला है जहां सभी कम बातें करते हैं। प्रोमों में देखने को मिल रहा है इस बात को मजाकिया अंदाज में मुस्‍सरत कहती है कि बढिया है, मैं बोलूंगी बाकी सब सुनेंगे।

मुस्‍सरत के कई अलग अंदाज प्रोमो में देखने को मिल रहे हैं। उसके टिक टॉक और सोशल मीडिया से अनजान नए परिवार को ये पता चल जाता है। मुस्‍सरत के घर पर हाय तौबा मच जाती है। शो में बिंदास मुस्‍सरत और उसकी अम्‍मा के साथ नोंक झोंक और मस्‍ती की झलक देखने को मिल रही है। अब इस परिवार की मुसीबतें आपको परेशान करेंगी या मुसीबतों में इनकी नोंक झोंक आपको हंसाएगी। इस बात का पता शो के स्‍ट्रीम होने के बाद ही पता चलेगा।

जल्‍द ही होगा स्‍ट्रीम

आप ‘बज्‍जो’ को कभी भी कहीं पर भी यूट्यूब के जरिए जियो एंटरटेनमेंट के चैनल पर देख सकते हैं। ये शो 27 दिसम्‍बर को स्‍ट्रीम होने वाला है। ‘बज्‍जो’ हर दिन शाम 7 बजे जियो एंटरटेनमेंट पर स्‍ट्रीम होगा।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...