Bajjo update
Pakisstani show Bajjo

Bajjo update: जिओ टीवी पर आने वाला फैमिली ड्रामा ‘बज्‍जो’ बेहद इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। मुस्‍सरत के घर पर हर दिन कोई न कोई नया ड्रामा होता ही रहता है। उसकी शादी टूटने के बाद परिवार में बच्‍चे की आने की अच्‍छी खबर से सभी खुश हैं। लेकिन मुस्‍सरत को अपनी जिंदगी में खुशहाली की चिंता रहती है। इसके अलावा घर में हरकिसी की जिंदगी में कुछ न कुछ स्‍यापे चल रहे हैं। इन सबके बीच जवाद की शादी दुर्दाना के साथ पक्‍की होने वाली है। घर वाले इस बात से परेशान हैं कि ये खबर बज्‍जो से कैसे छुपा कर रख पाएंगे।

जवाद और दुर्दाना की शादी का सच है छुपाना

YouTube video

बज्‍जो की जवाद से शादी टूटने के बाद उसने खुद को संभाल लिया है। लेकिन जवाद की शादी अब दुर्दाना से होने की तैयारियां हो रही हैं। दुर्दाना भी जवाद से शादी के लिए तैयार हो गई है। जवाद की मां एक बार फिर उसका घर बसाने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। बज्‍जो के घरवालों को इस बात की खबर मिल चुकी है। वे सभी परेशान हैं कि बज्‍जो को इस बात से दूर कैसे रखा जाए। घरवाले जवाद की शादी में छुपकर जाने की तैयारी भी कर रहे हैं। बज्‍जो की अम्‍मा बुशरा से कहती हैं कि वो तो जा रही हैं शादी में। बज्‍जो को इस बात की खबर न लगे। अगर उसे पता चला तो न जाने वो क्‍या हंगामा करेगी।आखिर कब तक परिवार बज्‍जो से इस बात को छुपा कर रख पाएंगे।

क्‍या बज्‍जो के सामने आ जाएगा जवाद की शादी का सच

घरवाले बज्‍जो से जवाद की शादी का सच छुपाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जवाद की शादी में जाने के लिए वे सभी प्‍लान बनाते हैं। रोहेल को बज्‍जो को घर से बाहर ले जाने के लिए कहते हैं। रोहेल उसको साथ लेकर बाहर जाता है। बज्‍जो को ये बात नागवार गुजरती है कि रोहेल उसे लेकर घूमने आया है। वो कहती है कि मुझे ही लेकर क्‍यों आया है। तो वो कहता है कि मैं अपना गम किसी के साथ बांटना चाहता था। वो ही घर में है जो बेकार है। उसकी बातों से बज्‍जो को कुछ शक होता है। दूसरी तरफ जवाद की शादी की तैयार चल रही है। क्‍या बज्‍जो को पता चल जाएगा सच। बज्‍जो की जिंदगी में चल रहे टिवस्‍ट और टर्न के बारे में जानने के लिए देखते रहिए ‘बज्‍जो’ जिओ टीवी के यूट्यूब चैनल पर ।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...