Actress Payal ghosh lost her friend in red fort blast
Actress Payal ghosh lost her friend in red fort blast

Summary: सदमे में अभिनेत्री पायल घोष, लाल किला हमले में दोस्त की हुई मौत

दिल्ली के लाल क़िले के पास सुभाष मार्ग पर सोमवार को हुए कार धमाके में बारह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। इस दर्दनाक घटना में अभिनेत्री पायल घोष ने अपनी बचपन की करीबी दोस्त सुनीता मिश्रा को हमेशा के लिए खो दिया।

Payal Ghosh Friend: लाल किला के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के नजदीक एक ह्यूंडई i20 कार में हुए जोरदार धमाके ने बारह लोगों की जान ले ली और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना ने हर किसी को हिला दिया। एक्ट्रेस पायल घोष भी गहरे सदमे में हैं, क्योंकि उनकी दोस्त की इस हमले में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वह अपनी बचपन की दोस्त सुनीता से एक हफ्ता पहले ही बात कर रही थीं। पायल को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनकी प्रिय दोस्त उनसे हमेशा के लिए बिछुड़ गई है।

यह हादसा सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास हुआ, जहां एक ह्यूंडई i20 कार में विस्फोट से बारह लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन लोगों में पायल की स्कूल की सबसे करीबी दोस्त सुनीता भी शामिल थीं, जिनसे वह महज एक हफ्ता पहले ही उन्होंने बात की थी। पायल ने जब बॉलीवुड बबल से बात की, तो उनकी आवाज कांप रही थी।

उन्होंने कहा, “अब भी यकीन नहीं होता कि वह चली गई। हम तो पिछले हफ्ते ही बातें कर रहे थे। सुनीता हमेशा हंसती रहती थी, सबके बीच खुशियां बांटती थी। यह सोचकर ही दिल कांप जाता है कि इतनी प्यारी आत्मा को इतनी क्रूर मौत मिली।”

पायल की यादों में सुनीता सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा थीं। उन्होंने बताया कि दोनों ने बचपन के सपने, संघर्ष और हंसी के पल साथ जिए थे। पायल ने आगे बताया, “हमने स्कूल की बेंच शेयर की थी, एक दूसरे से अपने मन की बातें करते थे। और अब वह नहीं है। मेरे पास वो शब्द नहीं हैं, जिनसे इस दर्द को बयान किया जा सके।”

दिल्ली सरकार ने दुख के इन पलों में पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, स्थायी रूप से अक्षम लोगों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। इस घटना में मृतक के परिवारों को ₹10 लाख, स्थायी रूप से अक्षम लोगों को ₹5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख की राशि देगी। घायलों के समुचित और गुणवत्तापूर्ण इलाज की जिम्मेदारी हमारी सरकार लेगी।”

पायल घोष ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु और हिंदी फिल्मों से की। उन्होंने ‘पटेल की पंजाबी शादी’ और तेलुगु फिल्म ‘प्रयानम जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के अलावा पायल ने मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई और आगे चलकर राजनीति में कदम रखा। इस समय वह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) की महिला शाखा की उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...