अपने हॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में पायल घोष ने कीटो डाइट से 10 किलो वजन घटाया: Payal Ghosh Diet
Payal Ghosh Diet

Payal Ghosh Diet: पायल घोष बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो नाम है जो अपने काम से ज्यादा अपने विवादों की वजह से चर्चा में रहती हें। साल 2020 में वो अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर चर्चा में आई थीं। लेकिन इस बार वो किसी विवाद की वजह से नहीं बल्कि अपने वजन कम करने को लेकर चर्चा में आई हैं। पायल ने हाल ही में लगभग 10 किलो वजन कम किया है। वह हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री ने अपने निर्देशकों के निर्देशानुसार सख्त कीटो डाइट को अपनाया। हालांकि वो किस प्रोजेक्ट में इंवॉल्व हैं इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है।

वो एक सख्त डाइट थी

कीटो डाइट आसान नहीं होती। इसके बारे में बात करते हुए वह कहती हैं कि इसमें मुझे कार्बोहाइड्रेट बहुत कम लेने थे। मैं जो भी डाइट लेती थी उसमें मुझे 75 परसेंट कैलोरी फेट से, 20 परसेंट प्रोटीन से और सिर्फ 5 परसेंट कार्बोहाइड्रेट से लेनी होती थी। एक के बाद एक कुछ दिनों में, बॉडी एनर्जी के लिए ग्लूकोज (कार्बोहाइड्रेट) के बजाय फेट का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है। हॉलीवुड में काम करने का मेरा बहुत बड़ा सपना था। यह डाइट अपने उस सपने को पाने के लिए की है। मैं हॉलीवुड में अपनी पहली भूमिका के लिए तैयारी कर रही हूं और उसी के लिए शेप में आ रही हूं।

फिल्म रेड

पायल के अगर अभिनय की बात करें तो वह साउथ और बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में है। फिल्म रेड कृष्णा अभिषेक के साथ स्क्रीन नजर आएंगी। यह एक खूबसूरत लव स्टोरी है। इस फिल्म का निर्देशन अशोक त्यागी ने किया है। पायल ने इस फिल्म के लिए खास उर्दू जुबान को सीखा है। यह एक साइको थ्रिलर मूवी है। जहां एक सेलिब्रेटी राइटर एक सुनसान सड़क पर एक कपल को मिलता है और उन्हें अपने फॉर्म हाउस ले जाता है। फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी। देखना यह है कि वो कृष्णा अभिषेक पायल का अभिनय उनके फैंस को कैसा लगता है।