बरसात का मौसम पेड़-पौधों के लिए ख़ास होता है
इस दौरान आप जो भी पौधे लगाएँगे वह अच्छे से लग जाएँगे और अच्छी तरह से विकास करेंगे क्योंकि पौधों के लिए बारिश का होना बहुत ही अच्छा माना जाता है।
Plants for Rainy Season: बरसात का मौसम पेड़-पौधों के लिए बहुत ही अनुकूल माना जाता है। इस मौसम में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। ऐसे में हमारा मन भी ख़ुश रहता और हम अपने पसंद का काम करना पसंद करते हैं। जिन लोगों की दिलचस्पी बाग़वानी आदि में होती है उनके लिए तो और भी अच्छी बात है। इस दौरान आप जो भी पौधे लगाएँगे वह अच्छे से लग जाएँगे और अच्छी तरह से विकास करेंगे क्योंकि पौधों के लिए बारिश का होना बहुत ही अच्छा माना जाता है। लेकिन सभी पौधों के साथ ऐसा नहीं हर पौधे की अपनी प्रकृति होती है, किसी को पानी ज़्यादा चाहिए होता है तो किसी को कम, किसी को धूप ज़्यादा चाहिए होती है तो किसी को कम, कोई पौधा बिना किसी देखभाल के ग्रो कर जाता है, कोई देखभाल के बावजूद अच्छी ग्रोथ नहीं पकड़ता। इस लेख के माध्यम से आपको यह बताने का प्रयास करूँगा कि वह कौन-से पौधे हैं जिन्हें बरसात के मौसम में लगाना चाहिए।
कॉसमॉस का पौधा

कॉसमॉस एक बहुत ही ख़ूबसूरत पौधा होता है। इस पौधे पर वार्षिक फूल लगते हैं, जिन्हें काफ़ी पसंद किया जाता है। यह पौधा गर्मी और बारिश दोनों ही मौसम में अच्छी तरह से लग जाता है। घर अथवा बालकनी में इसे लगाना बहुत ही आसान होता है। इस के पेड़ पर लाल, गुलाबी, बैंगनी रंग के फूल आते हैं, जो हमारे घर अथवा बालकनी की रौनक़ को कई गुना बढ़ा देते हैं। बरसात का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में यदि आप इस पौधे को लगाते हैं तो आसानी से लग जाएगा और इसकी ग्रोथ भी अच्छी होगी।
मानसून कैसिया

मानसून कैसिया यह केरल का राजकीय फूल है। इस फूल को कुछ लोग अमलतास तो कुछ लोग गोल्डन फ्लावर के रूप में भी जानते हैं। यह देखने में काफ़ी ख़ूबसूरत होता है और अपने आयुर्वेदिक गुणों के लिए जाना जाता है। यह जीवाणुरोधी प्रवृत्ति का होता है, जिसकी वजह से इस पर जल्दी बीमारी नहीं लगती है। बारिश के मौसम में मानसून कैसिया के पीले फूल बहुत ही आकर्षक लगते हैं। यह हमारे घर अथवा बगीचे को परफेक्ट लुक देते हैं। इस को बरसात में लगाना सही माना जाता है और यह इस दौरान अच्छी तरह से ग्रो करता है।
क्लियोम का पौधा

क्लियोम एक बहुत ही सुंदर और क्लियर मेसी परिवार की एक प्रजाति है। जिसे हम मकड़ी के फूल, मकड़ी के पौधे या फिर मधुमक्खी के पौधे के नाम से जानते हैं। यह ख़ूबसूरत फूलों के गुच्छों वाला एक लंबा कांटेदार पौधा होता है। इस पौधे पर खुशबूदार और रंग-बिरंगे फूल आते हैं। क्लियोम के पौधे पर लगने वाले फूलों का रंग गुलाबी और हल्के बैंगनी रंग का होता है। इस पौधे को अपने घर के गार्डेन में लोग लगते हैं लेकिन सब्ज़ी के बाग़ीचे में भी यह लगाया जाता है जिसके कई लाभ हैं। यह पौधा फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों को दूर भगाने में काफ़ी मददगार होता है।
लकी बैम्बू प्लांट

लकी बैम्बू एक बहुत ही ख़ूबसूरत और हमारे घरों में आसानी से पाया जाने वाला पौधा है। इस पौधे को भी बरसात के मौसम में लगाना सही रहता है। यह कम रखरखाव वाला पौधा है जो आसानी से किसी भी जगह पर उग जाता है। यह मिट्टी अथवा पूरी तरह से पानी में उगाया जा सकता है। इसकी देखभाल काफ़ी आसान होती है। यह एक ऐसा पौधा है जो घर की सजावट के लिए सबसे उपयुक्त होता है।
चमेली का पौधा

चमेली का पौधा झाड़ियों और लताओं की एक प्रजाति के अंतर्गत आता है और अपनी ख़ुशबू के लिए जाना जाता है। चमेली के पौधे पर सामान्यतौर पर सफ़ेद रंग के ख़ुशबूदार फूल लगते हैं। चमेली के पौधे की कुछ प्रजातियों पर पीले या क्रीम रंग के फूल भी होते हैं। यह एक ऐसा पौधा है जिस पर पूरे साल फूल खिल सकता है। यह पौधा मधुमक्खियों को अपनी ख़ुशबू से आकर्षित करती है। चमेली के पौधे को उगाने के लिए बरसात का मौसम बहुत ही अच्छा रहता है। इसे आप गमले, हैंगिंग बास्केट या फिर जमीन में आसानी से उगा सकते हैं।
कनेर प्लांट

कनेर का पौधा बहुत ही ख़ूबसूरत होता है। यह हमारे घरों में सामान्य रूप से दिख जाता है। इस पौधे को अपने घर के गार्डेन अथवा बालकनी में उगाना बहुत ही आसान होता है। यह पौधा राजस्थान में बहुत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है। यह इस राज्य में लगभग हर जगह पर देखने को मिल जाएगा। केनर का फूल बहुत खुशबूदार होता है। इस पर कई रंग के फूल लगते हैं। इस पौधे का रखरखाव काफ़ी आसान होता है। इस को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती लेकिन बरसात में बहुत अच्छी तरह से ग्रो करता है। इस पौधे को नर्सरी से ख़रीदकर अथवा बीज की सहायता से आप अपने घर पर ही आसानी से उगा सकते हैं।
कुछ ज़रूरी टिप्स

इन सभी पौधों के बरसात में लगाना सही माना गया है। लेकिन पौधे को अपने घर के वॉटर गार्डेन में लगा देने से आपकी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है। कुछ ज़रूरी बातों का विशेष रूप से ख़्याल रखना होता है। इस दौरान लगाए जाने वाले पौधों की सही देखभाल के लिए इन टिप्स को ध्यान में रखें।
1- गमले में नियमित रूप से पानी डालें। जिससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी और पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी।
2- गमले में लगे कटिंग या बीज को समय समय पर चेक करते रहें अगर कटिंग पूरी तरह से अंकुरित हो गई है तो समझ लीजिए आपका पौधा अच्छी तरह से ग्रो कर रहा है।
3- गमले पर सीधी धूप पड़ने से पौधे को नुक़सान हो सकता है। इसे बालकनी में किसी छायेदार जगह पर रखें। या फिर अग्रो कवर का इस्तेमाल करें।
4- पौधे को यदि जमीन में रोपना हो, तो मेड़ बनाकर लगाएं।
5- पौधे को रोपने के समय इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी में ज़रूरी पोषक तत्व मौजूद हो। फास्फोरस, नाइट्रोजन और पोटाश को मिट्टी में गोबर की खाद के साथ आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
6- पौधे की नियमित रूप से कटाई करते रहे। इससे पौधों का विकास अच्छा होगा और समय से उसमें फूल आदि लगने शुरू होंगे।
7- पौधे में किसी भी तरह के कीटनाशक या रासायनिक खाद का सीधा इस्तेमाल नहीं करें। यह पौधे को नुक़सान पहुंचा सकते हैं।
8- यदि आप पौधे में कीड़ों को लगने से रोकना चाहते हैं, तो नीम तेल अथवा सरसों की खली को पानी में घोलकर इसका स्प्रे बनाकर इस्तेमाल करें।
