अंजनि धवन का ये सिंपल और एलीगेंट लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। अपनी नैचुरल ब्यूटी और ग्रेसफुल स्टाइल से अंजनि ने फैंस का दिल जीत लिया है। उनका ये लुक सादगी और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो हर मौके पर खूबसूरती से सूट करता है। वीडियो में देखें कैसे अंजनि धवन अपने क्लासी फैशन सेंस से एक सॉफ्ट और सोबर लुक को भी ग्लैमरस बना देती हैं।
