Koffee with Karan S8: सेलिब्रिटी टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ हर सीजन दर्शकों को पसंदीदा कलाकारों की जिंदगी के कुछ अनसुने राज से रूबरू कराता है। शो के होस्ट करण जौहर के तीखे सवाल और उनका ड्रेसिंग स्टाइल तो हमेशा से शो की पहचान रहा है। लेकिन इस शो के जरिए बॉलीवुड के कई ऐसी बातें सामने आती हैं जिनके बारे में कभी पता ही नहीं होमा। शो का आठवां सीजन चल रहा है। पहले एपिसोड से ही इस बार दर्शकों का ध्यान रणवीर और दीपिका की कंट्रोवर्सियल बातों से खींचा है। इसके नए एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जो इसके पहले कभी नहीं हुआ। शो में सालों बाद काजोल और रानी मुखर्जी एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर आए। जिन बहनों के बीच दूरी की बातें अब तक दर्शकों के सामने आती रहीं हैं। उन्होंनें शो पर करण की जैसे बोलती ही बंद कर दी। आइए बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे दूसरों को बोलने का मौका न देने वाले करण की ही बोलती बंद हो गई।
Also read : ‘कॉफी विद करण’ में दीपिका और रणवीर की निजी जिंदगी के खुलेंगे राज: Koffee with Karan 8 First Episode
करण ने रानी का छीना खाना और मारा थप्पड़
कॉफी विद करण शायद ही कभी ऐसा हुआ हो की करण ने बोलना शुरू किया हो और किसी सेलिब्रिटी ने उनकी बोलती बंद कर दी हो। शो का नया ऐपिसोड स्ट्रीम हो गया है। काजोल और रानी मुखर्जी सालों बाद एक साथ स्क्रीन पर साथ आई हैं। करण ने जैसे ही शो शुरू किया काजोल ने उन्हें बीच में ही टोक कर चिढाना शुरू कर दिया। करण अपनी बात पूरी नहीं कर पा रहे थे। उन्हीं के साथ रानी ने भी करण की फिरकी लेना शुरू कर दिया। ‘कुछ कुछ होता है’ की बात होते ही रानी करण से कहती हैं कि तुमने फिल्म के दौरान मेरे खाने की प्लेट छीन ली थी और मुझे मारा भी था। काजोल रानी का साथ देते हुए कहती हैं कि तुम्हारे साथ अब्यूज हुआ है तुम अपनी बात बोलो और करण कहते जा रहे हैं प्लीज मैने ऐसा नहीं किया। बाद में रानी पूरी बात बताती हैं और सही बात बताती हैं। वहीं जब करण पूछते हैं कि क्या लोग आज भी शाहरूख और काजोल को रोमांस करते देखना चाहते हैं। तो रानी करण पर बैकफायर करती हैं कि तुम्हारे जैसे प्रोड्यूसर बनाना नहीं चाहते। दोनो बहने मिलकर पूरे शो के दौरान करण की खिंचाई करती नजर आई हैं।
‘कॉफी विद करण’ पर मालकिन आईं
कॉफी विद करण में दोस्तों की मस्ती देखने को मिली। शो के दौरान गेम खेलना हो या बातचीत इन तीनों दोस्तों की मस्ती ने सेट पर हंसी ठहाके गूंजते रहे। ‘कॉफी विद करण 8’ का सेट यशराज के सेट पर बना है। तो करण रानी के लिए कहते हैं कि मालकिन आईं हैं, काजोल कहती हैं कि एसी भी स्लो नहीं कर रहे तुम लोग। इस पर करण कहते हैं कि मालकिन मना करके आईं होंगी तो सब कैसे करेंगे। वहीं कॉफी हैम्पर जीतने पर काजोल नाराज होने का नाटक करती हैं तो करण कहते हैं कि मालकिन का जिता दिया अब क्या कर सकते हैं। काफी विद करण के इस एपिसोड को दोस्तों और बहनों की मंडली ने कॉमेडी गेम बना दिया। पूरे शो के दौरान हंसते-हंसते करण के पेट में दर्द होने लगा। तो कह सकते हैं कि हमेशा कॉफी विद करण पर स्कूप ही नहीं सुनने के नहीं मिलते। इस बार हंसी के ठहाके ज्यादा सुनने को मिले हैं।
