छोटी को भड़काएगी पाखी, आमने सामने होंगे अनुपमा और मालती देवी, वनराज की होगी एंट्री: Anupama Next Update
Anupama Next Update

Anupama Next Update: अनुपमा टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो है। जिसमें आने वाले उतार-चढ़ाव लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई दे रहे हैं। अनुपमा की जिंदगी में परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक मुसीबत खत्म होती है तो दूसरी सामने आकर खड़ी हो जाती है। अब आने वाले एपिसोड में वनराज की वापसी से अनु की दिक्कत है तो कम होगी लेकिन पाखी का नाटक शुरू हो जाएगा। वो अपनी घटिया बातों से सभी को बुरी तरह से डरा देगी।

Also read : अनुपमा की स्टार कास्ट से गायब हुए बापूजी, फैंस को सताई चिंता,एक्टर ने बताई वजह: Anupama News

वनराज की होगी वापसी

लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मालती देवी और बरखा बिजली बिल को लेकर बापूजी पर ताना कसेंगे। तभी अनुज वहां आएगा और दोनों की क्लास लगा देगा। हालांकि, मालती देवी पलट जाएगी और अनुज के सामने अच्छा बनने की कोशिश करेगी। तभी वनराज वहां पहुंचेगा और बोलेगा कि अब बा और बापूजी को यहां पर रहने की जरूरत नहीं है और उसे देखते ही सभी का चेहरा खिल उठेगा।

अनुपमा को मालती देवी का चैलेंज

आने वाले एपिसोड में मालती देवी और अनुपमा को एक दूसरे के आमने-सामने खड़ा हुआ देखा जाएगा। जहां मालती देवी छोटी-छोटी बातों को लेकर छोटी के कान भारती दिखाई देंगी। वहीं अनुपमा उनसे कहेगी कि जितना आपका इस घर पर हक है उतना ही बा और बापूजी का भी है। मुझे आपके रहने से कोई दिक्कत तो नहीं है लेकिन आप जो राजनीति कर रही हैं उससे मुझे समस्या है। इस पर मालती देवी कहेंगी कि मुझे जो करना है मैं करूंगी देखती हूं कि मुझे कौन यहां से निकालता है।

छोटी को भड़काएगी पाखी

इधर आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा की अनुपमा कुछ सोच रही होती है। तभी अनुज आता है और कहता है कि मैं छोटी को स्कूल छोड़ दूंगा तुम डिंपल को डॉक्टर के पास ले जाओ। तभी पाखी छोटी को डराते हुए कहती है कि देखो अभी तो बच्चे आया भी नहीं है और मम्मी की प्रायोरिटी बदल गई है। अगर बेबी आ जाएगा तो तुम्हें अनाथ आश्रम में छोड़ आएंगे। पाखी की बातों को सुनकर अनुज और अनुपमा को गुस्सा आ जाता है। अब इसके बाद आगे की कहानी क्या मोड़ लेती है यह देखने वाली बात होगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...