अनुपमा की स्टार कास्ट से गायब हुए बापूजी, फैंस को सताई चिंता,एक्टर ने बताई वजह: Anupama News
Anupama News

Anupama News: अरविंद वैद्य को फेमस शो अनुपमा में बापूजी का किरदार निभाते हुए देखा गया है। वो अपने प्यारे स्वभाव के चलते पहचाने जाते हैं। लेकिन इन दिनों शो में उनका अपेरियंस नहीं देखा जा रहा है। इसके बाद अब फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिरकार ये कैसे और क्यों हो रहा है।

बाबू जी ने बताया राज़

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अरविंद वैद्य ने ये जानकारी दी है की वो छुट्टियां मनाने के लिए अपने परिवार के साथ गए हुए हैं। उन्होंने बताया की मेरा बेटा परिवार के साथ अटलांटा में रहता है और जनवरी में छुट्टी के लिए आवेदन देने के बाद हमारे टिकट बुक हो गए थे और मैं और मेरी पत्नी 4 जून को अमेरिका रवाना हो गए थे। उस समय इस ट्रैक की प्लानिंग नहीं थी और मैं एपिसोड की शूटिंग खत्म कर चुका था। एक्टर ने बताया कि वो जल्द ही वापस लौटकर शूटिंग शुरू कर देंगे।

अरविंद ने बताया कि वो अमेरिका में अच्छा समय स्पेंड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब लोगों को पता चला कि मैं यहां आया हुआ हूं तो उन्होंने मुझे कई इवेंट में इनवाइट किया। मुझे सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा।