'कॉफी विद करण 8’ में विकी ने बताया बूबू, बेबी,ऐ करके बुलाती हैं कैटरीना?: Koffee with Karan 8
koffee with karan

Koffee with Karan 8: ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर है। इस सीजन करीना, आलिया, रानी, काजोल, वरूण और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा जैसे कई सेलिब्रिटीज शो में शामिल हो चुक हैं। इन सिेलिब्रिटीज की बातें और करण के साथ मस्‍ती दर्शकों को भा रही है। जहां इसके पहले के सीजन तक करण अपने सवालों से सेलिब्रिटीज की बोलती बंद कर देते थे। इस बार सेलिबिटीज करण की भी जमकर खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में जहां काजोल और रानी ने करण को अपनी बातों के जाल में फंसा परेशान किया। वहीं इस हफ्ते आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के ब्‍यूटी कियारा और एक्टिंग के बहादुर विकी कौशल आने वाले हैं। विकी और कियारा शो पर करण के साथ मस्‍ती के साथ कुछ ऐसे राज खोलने वाले हैं जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे।

Also read : कॉफी विद करण के सेट की मालकिन ने करण की बंद की बोलती: Koffee with Karan S8

इस हफ्ते ‘कॉफी विद करण’ में विकी कौशल और कियारा आडवानी आने वाले हैं। इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है। प्रोमो में कियारा और विकी अपनी निजी जिंदगी की कुछ बातें करते नजर आ रहे हैं। करण प्रोमो में कियारा से कहते नजर आ रहे हैं कि पिछले सीजन विकी के साथ सिद्धार्थ आया था। तो कियारा बीच में ही बोलते नजर आ रही हैं कि हां मैने वो एपिसोड देखा था और उस एपिसोड के पहले ही हम दोनों रोम से वापस आए थे। जहां सिद्धार्थ ने मुझे प्रपोज किया था। इस पर विकी कहते हैं भाई ने बहुत बढिया खेला। क्‍योंकि पिछले सीजन के उस एपिसोड में करण दोनों की डेटिंग और शादी के बारे में जानने की कोशिश करते रहे और सिद्धार्थ ने खुलकर कुछ भी नहीं बताया।

शो के प्रोमो में विकी ने जमकर मस्‍ती करने वाले हैं। प्रोमो में ही इसकी झलक देखने को मिल रही है। विकी करण से कहते हैं कि हम यहां पर शुद्धि करने आएं हैं। जिसपर करण चौंक जाते हैं। वहीं एक गेम के दौरान जब करण पूछते हैं कि कियारा को लगता है कि तुम्‍हारा पार्टनर तुम्‍हें किन नामों से बुलाती हैं। तो विकी कहते हैं बूबू, बेबी, ऐ। ये बाते सुन कियारा और करण ठहाके लगाने लगे। इसके बाद कियारा बताती हैं कि वे सिद्धार्थ को मंकी बुलाती हैं और वो भी उन्‍हें मंकी बुलाते हैं।

शो के प्रोमो में विकी और कियारा डांस फेस ऑफ करते भी नजर आ रहे हैं। विकी का हंसमुख पंजाबी अंदाज उनके फैंस को हमेशा ही पसंद आता है। इस एपिसोड का प्रोमो देख तो यही लगाता है कि वे अपने चहेते स्‍टार की मस्‍ती देख खुशी से झूमने वाले हैं।