Isha Ambani House: मुकेश अंबानी की गिनती दुनिया के टॉप रईसों में होती है। उनका लाइफस्टाइल भी बहुत शानदार और लैविश है। उनकी बेटी ईशा अंबानी भी लग्जरी जिंदगी जीती हैं और मुंबई समेत विदेशों में भी उनकी प्रॉपर्टी है। लॉस एंजिलिस में भी ईशा अंबानी का शानदार घर है। ये घर बाहर से जितना खूबसूरत है अंदर से भी उतना ही लग्जीरियस है। आज हम आपको उनके इस घर को इनसाइड तस्वीरें दिखाते है, जो देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। जानिए कैसा है ईशा अम्बानी का घर।

शानदार है एंट्रेंस
ईशा अंबानी का ये शानदार घर, सिर्फ घर नहीं बल्कि महल है। इसका खूबसूरत एंट्रेंस देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदर से तो इसकी खूबसूरती दिल जीत लेने वाली होगी। घर के एंट्रेंस की हरियाली और लाइटिंग देखने में बहुत ही खूबसूरत है।
लैविश लिविंग रूम

ईशा के घर के इस लिविंग रूम को बहुत ही सिंपल लेकिन शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें एक फायरप्लेस भी है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इंग्लिश कलर टेक्सचर से तैयार किया गया है लिविंग रूम किसी का भी दिल जीत लेगा।
शानदार स्विमिंग पूल
ईशा अंबानी के घर का स्विमिंग पूल बहुत ही बड़ा और शानदार है। इसकी डिजाइन बहुत अच्छी है और अंदर लगाई गई लाइटिंग किसी का भी मन मोहने के लिए काफी है। इसे डिजाइनर स्विमिंग पूल का नाम दिया जा सकता है।
रॉयल पियानों
आपको बता दें कि ईशा के घर में एक बहुत ही खूबसूरत रॉयल पियानों भी रखा हुआ है। इसे देखकर कोई भी समझ सकता है कि उनका ये घर कितना रॉयल होगा। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ईशा की बहुत अच्छी दोस्त हैं और उनके इस शानदार घर में ही एक्ट्रेस को फिल्म Chhello Show की स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी।
महल की 5 मंजिला इमारत गुलिटा

इस प्रॉपर्टी के साथ ईशा अंबानी की मुंबई में भी बहुत सी प्रॉपर्टी है। उनके ससुर ने उन्हें 5 मंजिला हवेली गिफ्ट की थी। इस घर का नाम गुलिटा है और इसका इंटीरियर किसी महल से कम नहीं है। ये शानदार घर 50 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस पांच मंजिला इमारत में तीन बेसमेंट है जिसमें से दो पार्किंग के लिए है और एक पर शानदार बगीचे के साथ एयर एंड वाटर फैसिलिटीज दी हुई है। कई सारे कमरे और बेडरूम के साथ इस घर में सर्कुलर स्टडी रूम भी बनाया गया है। इसके अलावा ड्राइंग रूम, लाउंज और वर्कर्स क्वाटर भी यहां पर बना हुआ है।