isha ambani's house

Isha Ambani House: मुकेश अंबानी की गिनती दुनिया के टॉप रईसों में होती है। उनका लाइफस्टाइल भी बहुत शानदार और लैविश है। उनकी बेटी ईशा अंबानी भी लग्जरी जिंदगी जीती हैं और मुंबई समेत विदेशों में भी उनकी प्रॉपर्टी है। लॉस एंजिलिस में भी ईशा अंबानी का शानदार घर है। ये घर बाहर से जितना खूबसूरत है अंदर से भी उतना ही लग्जीरियस है। आज हम आपको उनके इस घर को इनसाइड तस्वीरें दिखाते है, जो देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। जानिए कैसा है ईशा अम्बानी का घर।

isha ambani' s house

शानदार है एंट्रेंस

ईशा अंबानी का ये शानदार घर, सिर्फ घर नहीं बल्कि महल है। इसका खूबसूरत एंट्रेंस देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदर से तो इसकी खूबसूरती दिल जीत लेने वाली होगी। घर के एंट्रेंस की हरियाली और लाइटिंग देखने में बहुत ही खूबसूरत है।

लैविश लिविंग रूम

isha ambani ' house

ईशा के घर के इस लिविंग रूम को बहुत ही सिंपल लेकिन शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें एक फायरप्लेस भी है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इंग्लिश कलर टेक्सचर से तैयार किया गया है लिविंग रूम किसी का भी दिल जीत लेगा।

शानदार स्विमिंग पूल

ईशा अंबानी के घर का स्विमिंग पूल बहुत ही बड़ा और शानदार है। इसकी डिजाइन बहुत अच्छी है और अंदर लगाई गई लाइटिंग किसी का भी मन मोहने के लिए काफी है। इसे डिजाइनर स्विमिंग पूल का नाम दिया जा सकता है।

रॉयल पियानों

आपको बता दें कि ईशा के घर में एक बहुत ही खूबसूरत रॉयल पियानों भी रखा हुआ है। इसे देखकर कोई भी समझ सकता है कि उनका ये घर कितना रॉयल होगा। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ईशा की बहुत अच्छी दोस्त हैं और उनके इस शानदार घर में ही एक्ट्रेस को फिल्म Chhello Show की स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी।

महल की 5 मंजिला इमारत गुलिटा

isha ambani' house

इस प्रॉपर्टी के साथ ईशा अंबानी की मुंबई में भी बहुत सी प्रॉपर्टी है। उनके ससुर ने उन्हें 5 मंजिला हवेली गिफ्ट की थी। इस घर का नाम गुलिटा है और इसका इंटीरियर किसी महल से कम नहीं है। ये शानदार घर 50 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस पांच मंजिला इमारत में तीन बेसमेंट है जिसमें से दो पार्किंग के लिए है और एक पर शानदार बगीचे के साथ एयर एंड वाटर फैसिलिटीज दी हुई है। कई सारे कमरे और बेडरूम के साथ इस घर में सर्कुलर स्टडी रूम भी बनाया गया है। इसके अलावा ड्राइंग रूम, लाउंज और वर्कर्स क्वाटर भी यहां पर बना हुआ है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...