दुनिया के टॉप फाइव अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं का हिस्सा में बने रहते हैं। सिर्फ मुकेश अंबानी ही नहीं, बल्कि उनकी पूरी फैमिली भी अपनी लाइफस्टाइल और लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती है। वहीं, अब मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी चर्चाओं में शुमार हुई है। आपको बता दें कि, ईशा अंबानी को ‘ब्यूटी विद ब्रेंस’ के लिए जाना जाता है। जहां एक ओर ईशा बिजनेस के मामले में अपने पिता के नक्शे कदम पर चलीं, वहीं दूसरी ओर उनका फैशन सेंस बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देता है।

 

वहीं ईशा अंबानी को आज देश की सबसे स्टाइलिश बिजनसवुमन के नाम से भी जाना जाता है। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने हुनर के साथ-साथ अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को भी अच्छी तरह कैरी करना जानती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि, ईशा अंबानी फैशन सेन्स में अपनी माँ नीता अंबानी के ऊपर गई है। साथ ही आज हम आपके साथ ईशा अंबानी का साड़ी कलेक्शन शेयर करने जा रहे है। इन लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती है। अगर आपके घर में पार्टी, शादी है तो आप ईशा से बेहतरीन आइडियाज ले सकते है। 

 

सिल्वर एंड ब्लैक

View this post on Instagram

A post shared by Isha Ambani (@_ishaambanis)

इसमें कोई दोमत नहीं है कि, ईशा अंबानी इस साड़ी में बहुत ही सुन्दर लग रही है। इसके साथ ही इस साड़ी का पैटर्न भी बाकी साड़ीयों से काफी अलग है। आपको बता दें कि, यह साड़ी जाने माने डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की हुई है। साड़ी का कलर काफी क्लासी है सिल्वर एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन बहुत ही शानदार है। ईशा अंबानी ने अपनी इस ब्‍लैक हैवी डिटेलिंग वाली साड़ी के साथ सिलवर टेसल ऑफ शोल्‍डर ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है। आप भी घर के किसी नाइट पार्टी फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

 

फ्रेंच फ्लोरल लेस वर्क

View this post on Instagram

A post shared by Isha Ambani (@_ishaambanis)

ईशा अंबानी की इस साड़ी को भी फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने ही डिजाइन किया है। आपको बता दें कि, ईशा अंबानी ने यह साड़ी अपनी बुआ की बेटी की शादी की पार्टी में पहनी थी। फ्रेंच फ्लोरल लेस वर्क वाली इस साड़ी में ईशा अंबानी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वहीं, इस खूबसूरत साड़ी के साथ ईशा अंबानी ने हॉल्‍टर नेक ब्‍लाउज कैरी किया है। साथ ही साड़ी को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए ईशा अंबानी ने सिल्‍वर बेल्‍ट भी कैरी किया है। जो साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा रही थी। ईशा के इस बेहतरीन लुक से आप भी आईडिया ले सकती है और आप भी अपनी पार्टी में स्टाइलिश क्वीन का खिताब जीत सकती हैं। 

 

शरारा साड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Isha Ambani (@_ishaambanis)

जैसा की आप इस फोटो में देख सकते है कि, ईशा अंबानी ने शरारा पैटर्न से साड़ी पहनी है। ईशा को अपने ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद है और यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि, उनके द्वारा किये गए एक्सपेरिमेंट वाकई में बहुत शानदार होते है। साथ ही आपको बता दें कि, ईशा अंबानी ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना की डिजाइन की हुई शरारा साड़ी पहनी है। इस साड़ी में अनामिका खन्‍ना ने अपना सिग्‍नेचर वर्क किया है। यह साड़ी बेहद खूबसूरत है और ईशा अंबानी की इस साड़ी की एक ख़ास बात यह है कि, जहां पल्‍लू और ब्‍लाउज में मल्‍टी कलर थ्रेडवर्क किया गया है वहीं पर पैंट में मटैलिक वर्क किया गया है।

 

टील ग्रीन कलर

View this post on Instagram

A post shared by Isha Ambani (@_ishaambanis)

अगर आप किसी फेस्टिवल के लिए साड़ी सर्च कर रहे है तो अपनी तलाश यही पर आप खत्म कर दीजिए। ईशा अंबानी का यह साड़ी लुक आपको एक परफेक्ट फेस्टिवल वाइब देगा। वहीं ईशा अंबानी ने यह साड़ी दिवाली पर कैरी की थी। ईशा ने अपनी टील ग्रीन कलर की हेवी बनारसी साड़ी के साथ रानी पिंक कलर का हेवी वर्क वाला वेलविट ब्लाउज पहना हुआ था। उन्होंने अपनी इस साड़ी के साथ हेवी जूलरी टीमअप की हुई थी। आपको बता दें कि, ईशा की यह खूबसूरत साड़ी मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन की थी।

 

गॉर्जियस ब्लैक

View this post on Instagram

A post shared by Isha Ambani (@_ishaambanis)

ईशा की यह साड़ी ब्लैक कलर की प्लेन फ्रिल वाली रेडी टू वेअर साड़ी है। इस साड़ी का हाइलाइट ब्लैक और गोल्डन कलर का चौड़ा बेल्ट है, जिसपर सब्यसाची का रॉयल बंगाल टाइगर का लोगो भी बना हुआ था। अगर आपको साड़ी पहनने में परेशानी होती है तो आप कुछ इस तरह का ऑप्शन चुन सकती हैं। इसमें आपको ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी।

 

यह भी पढ़े। 
Celebrity Fitness - श्रुति सेठ ने खोला अपने स्वस्थ रहने का राज, चेयर योग करने की दी सलाह 
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com