सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के नए शो ‘विघ्नहर्ता गणेश‘ में पार्वती की भूमिका निभा रही आकांक्षा पुरी ने इस रोल के लिए बहुत मेहनत की है। इसके लिए उन्होंने शारीरिक प्रशिक्षण, उच्चारण, भाषा और एक देवि का विशुद्ध रूप लेने के लिए सही बॉडी लैंगवेज पर बहुत काम किया है। शो के क्रीएटिव टीम ने भी पार्वती का लुक तय करने के पहले गहन रिसर्च किया था और इसी के आधार पर आकांक्षा के गहनों की डिज़ाइनिंग भी की गई। इस ज्वेलरी सेट  सेट का कुल वजन 15 किलोग्राम है, और इसे ही आकांक्षा ने शूटिंग के दौरान पहना है। 
अपने लुक्स और गहनों के बारे में बात करते हुए आकांक्षा कहती हैं, मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि मैं पार्वती की भूमिका में बिलकुल फिट बैठूं। लेकिन मेरे लुक्स को और ऑथेन्टिक बनाने में मेरे क्रिएटिव टीम के बनावाए ज्वेलरी का रोल भी बहुत अधिक है क्योंकि इन्हें पहनते ही मुझमें किसी देवी जैसी आभा दिखने लगती है। साथ ही, मुझे कुछ धातुओं से एलर्जी है, तो क्रिएटटि टीम औऱ चैनल ने यह भी सुनिश्चित किया कि मेरे गहने कस्टम मेड हों। इन गहनों का बाहरी लेयर चांदी से बनाया गया है जो कि मेरी स् किन को सूट करती हैं।” 

वास्तु अनुसार कैसे करें भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना?

शो पार्वती आकांक्षा पुरी का पहला टीवी शो है। इसके पहले आकांक्षा साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उन्होंने मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेन्डर गर्ल से हिन्दी फिल्मों में कदम रखा था।

 
ये भी पढ़े-