Lose weight - earn crores

Summary: मोटापा घटाओ- करोड़ कमाओ, चीन की टेक कंपनी ने शुरू किया मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज

चीन की टेक कंपनी अर्शी विजन ने कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए 'मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज' शुरू किया है, जिसमें वजन घटाने पर कुल ₹2.32 करोड़ से अधिक का इनाम दिया गया है। इस चैलेंज से कर्मचारियों की सेहत में सुधार और ऑफिस का माहौल भी पॉजिटिव बना है।

Chinese Company Weight Loss Challenge: पूरी दुनिया में मोटापे की बढ़ती समस्या अब एक आम बात हो गई है। चाहे किसी भी देश के लोग हो सभी मोटापे की बीमारी से परेशान है। बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों में बढ़ती मोटापे की समस्या से परेशान हैं। इसी बीच मोटापा कम करने के लिए चीन की एक टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अनोखा मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज शुरू किया है, जिसके तहत जो कर्मचारी अपना वजन कम करेंगे, उन्हें हर आधा किलो वजन घटाने पर 500 युआन यानी करीब ₹6,200 का इनाम मिलेगा। कंपनी ने बोनस सिर्फ इसलिए बांट दिया, जिससे कर्मचारी पतले हो सके और अपने वजन को कम कर सके।

Chinese company launches weight loss challenge
Chinese Company Launches weight loss challenge

दरसअल, इंस्टा 360 के नाम से चर्चित शेन्जेन स्थित अर्शी विजन इंक कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करने के लिए ‘मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज’ से यह पहल शुरू की है। कंपनी कैमरे और एक्‍शन गियर बनाने के लिए जानी जाती है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य कंपनी के कर्मचारियों को रोजाना एक्सरसाइज और संतुलित आहार से लेकर एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करना है। कंपनी में काम करने वाले लोगों को वजन कम करने पर एक मिलियन युआन करीब 1.24 करोड़ रुपये बोनस देने का एलान किया है। कंपनी ने इसके लिए बोनस पूल भी बनाया है। चीनी टेक कंपनी की यह पहल सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस साल एक जेन-जी कर्मचारी जी याकी ने केवल 90 दिनों में 20 किलो वजन कम करके 20,000 युआन यानी करीब ₹2.48 लाख का इनाम जीत लिया। उन्होंने रोज़ाना डेढ़ घंटे एक्सरसाइज और संतुलित डाइट से यह लक्ष्य हासिल किया। उनका कहना है कि यह चैलेंज सुंदरता के लिए नहीं, बल्कि सेहत के प्रति जागरूकता के लिए है।शिए ने अपनी सफलता के पीछे की कहानी शेयर करते हुए कहा कि मेरे इस सफर में सबसे बड़ी मूमिका अनुशासन की रही। मैं इसे जीतने के लिए रोजाना डेढ़ घंटे व्यायाम किया और खानपान पर पूरी तरह नियंत्रण रखा।

Who won the weight loss challenge?
Who won the weight loss challenge?

दिलचस्प बात यह है कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतियोगी अगर वापस से वजन बढ़ा लेता है तो कंपनी डेढ़ गुना से ज्‍यादा यानी 800 युआन का जुर्माना वसूलेगी।अगर किसी प्रतिभागी ने अपना आधा एक किलो वजन कम किया तो उसे 1000 युआन यानी करीब 12,400 रुपये मिलेंगे। अगर पार्टिसिपेंट का वजन वापस से एक किलोग्राम बढ़ गया तो उसे 1600 युआन यानी करीब 19,841 रुपये का जुर्माना देना होगा। हालांकि, अभी तक किसी कर्मचारी ने जुर्माना नहीं भरा है।

बता दें, चीनी टेक कंपनी ‘मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज’ पिछले कई सालों से चला रही है। कंपनी का मानना है कि इस तरह की पहल से कर्मचारियों का स्वास्थ्य सुधरता है और ऑफिस का माहौल भी पॉजिटिव बनता है। यह कंपनी साल 2022 से अब तक वजन घटाने की यह प्रतियोगिता 7 बार आयोजित कर चुकी है। अब तक इस चैलेंज में कुल मिलाकर करीब 20 लाख युआन (लगभग ₹2.32 करोड़ या $280,000) की इनामी राशि कर्मचारियों को दी जा चुकी है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...