Chinese Dental Company
Chinese Dental Company

Chinese Dental Company: हर कोई चाहता है कि वह एक अच्छी नौकरी करे और सही माहौल में काम करे।किसी भी ऑफिस में नियम और अनुशासन आवश्यक होते हैं, लेकिन जब ये नियम किसी जेल से भी कठोर हो जाएं, तो काम करना मुश्किल हो जाता है। इसी बीच चीन की एक कंपनी अपने कठोर ऑफिस नियमों को लेकर काफी चर्चा में है। इसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कंपनी के नियमों को लेकर सोशल मीडिया पर इस समय बहस छिड़ी हुई है।

Chinese Dental Company
Chinese Dental

दरअसल, यह कंपनी पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत के हेफेई में स्थित एक डेंटल केयर प्रोडक्ट्स कंपनी सुपर डियर पर कर्मचारियों के साथ कठोर व्यवहार करने के आरोप लगे हैं।यह कंपनी डेंटल फ्लॉस के क्षेत्र में 75% मार्केट शेयर रखती है और 2016 में स्थापित हुई थी, लेकिन हाल ही में यह अपने अत्यधिक कठोर ऑफिस नियमों के कारण चर्चा में है।कंपनी को इस “जेल-शैली” वाली कार्य स्थितियां को लागू करने के लिए कानूनी सजा का सामना करना पड़ सकता है।सोशल मीडिया पर यह खुलासा हुआ कि वहां की कार्यस्थल नीतियां सख्त हैं और प्रबंधन शैली कठोर है। इस वजह से कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है।

सुपर डियर नामक इस कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, 2016 में स्थापित सुपर डियर ने 2023 की पहली छमाही में डेंटल उत्पादों में 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की।​​इसकी वार्षिक बिक्री कथित तौर पर 400 मिलियन युआन तक पहुंच गई।

इस कंपनी के ऑफिस में लागू नीतियों की एक कॉपी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।इन नियमों की कॉपी को देखने से पता चला है कि कर्मचारियों को काम के घंटों के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने या कंपनी परिसर से बाहर जाने पर सख्त प्रतिबंध है।

types of restrictions
There are many types of restrictions

कंपनी में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी है और लंच ब्रेक के दौरान बाहर जाने की अनुमति नहीं।कंपनी की एक कर्मचारी लियू चांग ने झेंगजाई न्यूज को बताया कि एक बार लंच ब्रेक के दौरान इयरफोन का इस्तेमाल करने के लिए उनके सुपरवाइजर ने उन्हें डांटा था।इसकी वजह से वे काम के घंटों के दौरान अपने परिवार के साथ बात भी नहीं कर पाए। इसके अलावा अगर कोई कर्मचारी सीट से उठने के बाद कुर्सी ठीक से नहीं रखता है तो उसे सजा दी जाती है।हर वक्त सीसीटीवी के जरिए उनकी निगरानी होती है कि वे सीट पर बैठे हैं या नहीं।नियमों को न मानने वालों को कंपनी नौकरी से भी निकाल चुकी है।

violating the rules
Punishment is given in office for violating the rules

कंपनी के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि अगर कोई इस नियम को नहीं मानता तो उन्हें सज़ा दी जाती है, जिसमें दफ्तर साफ करने जैसी पनिशमेंट होती है।इतना ही नहीं कंपनी में कर्मचारियों की हायरिंग और फायरिंग को लेकर अजीबोगरीब नियम हैं।फिलहाल लेबर सिक्योरिटी सुपरविज़न यूनिट इस मामले की जांच कर रही है, वहीं कंपनी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...