Chinese Dental Company: हर कोई चाहता है कि वह एक अच्छी नौकरी करे और सही माहौल में काम करे।किसी भी ऑफिस में नियम और अनुशासन आवश्यक होते हैं, लेकिन जब ये नियम किसी जेल से भी कठोर हो जाएं, तो काम करना मुश्किल हो जाता है। इसी बीच चीन की एक कंपनी अपने कठोर ऑफिस नियमों को लेकर काफी चर्चा में है। इसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कंपनी के नियमों को लेकर सोशल मीडिया पर इस समय बहस छिड़ी हुई है।
क्यों सख्त हैं कंपनी के नियम?

दरअसल, यह कंपनी पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत के हेफेई में स्थित एक डेंटल केयर प्रोडक्ट्स कंपनी सुपर डियर पर कर्मचारियों के साथ कठोर व्यवहार करने के आरोप लगे हैं।यह कंपनी डेंटल फ्लॉस के क्षेत्र में 75% मार्केट शेयर रखती है और 2016 में स्थापित हुई थी, लेकिन हाल ही में यह अपने अत्यधिक कठोर ऑफिस नियमों के कारण चर्चा में है।कंपनी को इस “जेल-शैली” वाली कार्य स्थितियां को लागू करने के लिए कानूनी सजा का सामना करना पड़ सकता है।सोशल मीडिया पर यह खुलासा हुआ कि वहां की कार्यस्थल नीतियां सख्त हैं और प्रबंधन शैली कठोर है। इस वजह से कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है।
मार्केट में है कंपनी की अच्छी हिस्सेदारी
सुपर डियर नामक इस कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, 2016 में स्थापित सुपर डियर ने 2023 की पहली छमाही में डेंटल उत्पादों में 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की।इसकी वार्षिक बिक्री कथित तौर पर 400 मिलियन युआन तक पहुंच गई।
कंपनी पर भड़का लोगों का गुस्सा
इस कंपनी के ऑफिस में लागू नीतियों की एक कॉपी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।इन नियमों की कॉपी को देखने से पता चला है कि कर्मचारियों को काम के घंटों के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने या कंपनी परिसर से बाहर जाने पर सख्त प्रतिबंध है।
कंपनी में कई तरह की हैं पाबंदियां

कंपनी में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी है और लंच ब्रेक के दौरान बाहर जाने की अनुमति नहीं।कंपनी की एक कर्मचारी लियू चांग ने झेंगजाई न्यूज को बताया कि एक बार लंच ब्रेक के दौरान इयरफोन का इस्तेमाल करने के लिए उनके सुपरवाइजर ने उन्हें डांटा था।इसकी वजह से वे काम के घंटों के दौरान अपने परिवार के साथ बात भी नहीं कर पाए। इसके अलावा अगर कोई कर्मचारी सीट से उठने के बाद कुर्सी ठीक से नहीं रखता है तो उसे सजा दी जाती है।हर वक्त सीसीटीवी के जरिए उनकी निगरानी होती है कि वे सीट पर बैठे हैं या नहीं।नियमों को न मानने वालों को कंपनी नौकरी से भी निकाल चुकी है।
नियमों का उल्लंघन करने पर ऑफिस में दी जाती है सजा

कंपनी के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि अगर कोई इस नियम को नहीं मानता तो उन्हें सज़ा दी जाती है, जिसमें दफ्तर साफ करने जैसी पनिशमेंट होती है।इतना ही नहीं कंपनी में कर्मचारियों की हायरिंग और फायरिंग को लेकर अजीबोगरीब नियम हैं।फिलहाल लेबर सिक्योरिटी सुपरविज़न यूनिट इस मामले की जांच कर रही है, वहीं कंपनी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।
