Karisma Kapoor House
Karisma Kapoor House

Karisma Kapoor House: 90s के दशक में हिट फिल्में देने के साथ ही हुस्न का जलवा बिखेरने वाली करिश्मा कपूर को हर कोई जानता है, करिश्मा कपूर की फैन फ्लोइंग आज भी कम नहीं हुई हैं। 50 साल की उम्र में भी अदाकारा फैशन गोल्स के लिए जानी जाती है। सिर्फ स्टाइल ही नहीं बल्कि उनके आलीशान घर के भी खूब चर्चे हैं, लेकिन क्या आपने अदाकारा के खूबसूरत घर को देखा है। उनका मॉर्डन और क्लासी टच देने वाला आलीशान घर होम डेकोरेशन के गोल्स भी देता है जिसकी मदद से आप भी सेलिब्रिटी के स्टाइल में अपना घर सजा सकते हैं।

बता दें साल 2016 में संजय कपूर से तलाक लेने के बाद से करिश्मा कपूर मुंबई के खार इलाके में स्थित रोज क्वीन नाम की बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई थीं। इस बिल्डिंग में करिश्मा कपूर का घर 10वें फ्लोर पर है।उनका ये अपार्टमेंट अंदर और बाहर दोनों से ही बेहद खूबसूरत है।करिश्मा इस घर में अपने दोनों बच्चों, समायरा और कियान के साथ रहती हैं।

करिश्मा कपूर का घर जीतना बड़ा और महंगा है, उतना ही खूबसूरत भी है। एक्ट्रेस ने घर को सजाने के लिए पूरे घर में छोटे-छोटी शोपीस और पेंटिंग लगाई हुई हैं।करिश्मा कपूर ने अपने घर को वुडन इंटीरियर डिजाइन करवाया है। इसके साथ घर की दीवारों को क्रीम कलर से पेंट किया गया है।इस कॉन्ट्रास्ट से घर को क्लासी लुक दिया गया है।

Karisma Kapoor House
bedroom

करिश्मा का बेडरूम भी बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया हुआ है।व्हाइट बैकग्राउंड के साथ उनके साथ ग्रे फर्नीचर उनके कमरे की शोभा बढ़ाता है। करिश्मा ने कई बार अपनी बेडरूम फोटोज शेयर की हैं।कमरे में एक तरफ बहुरंगी पैटर्न वाली एब्स्ट्रेक्ट पेंटिंग हैं, जो इंस्टा क्लिक के लिए बढ़िया बैकड्रॉप बना बनाती हैं। वहीं लिविंग रूम में बेज कलर का लेदर सोफा पड़ा है, जिस पर लाइट कलर्स के कुशन्स रखे हुए हैं।

makeup room
makeup room

करिश्मा कई बार अपने मेकअप रूम की फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं।इन तस्वीरों में वे कभी मेकअप करती तो कभी हेयर स्ट्रेट करती नजर आती हैं।

gym
gym

करिश्मा अक्सर अपनी योगा और एक्सरसाइज करते हुए फोटोज डालती हैं। उनके एक्सरसाइज रूम का सेटअप भी बेहद शानदार है।क्रीम दीवारों के साथ वुडन विंडो और व्हाइट पर्दे कमरे को काफी एलिगेंट लुक देते हैं।

एक्ट्रेस को अपने घर की बाल्कनी से काफी लगाव है, क्योंकि अक्सर करिश्मा अपनी बाल्कनी में पोज देती नजर आती है।होली हो या दीवाली या कोई आम दिन करिश्मा आय दिन बालकनी की फोटोज शेयर करती रहती हैं।करिश्मा के घर का टेरिस भी बेहद खूबसूरत है।यहां एक्ट्रेस ने सिंटिंग अरेंजमेंट किया हुआ है। करिश्मा कपूर ने अपने घर को सजाने के लिए सिंपल फर्नीचर का चुनाव किया है। इससे उनके घर की लुक काफी क्लासी नजर आ रही है।

Temple
Temple

करिश्मा कपूर पूजा-पाठ में बहुत आस्था रखती हैं। उन्होंने अपने मंदिर को भी सिंपल रखते हुए सिर्फ फूलों से सजाया है।

करिश्मा कपूर के घर में बड़ी-बड़ी कांच की खिड़किया लगी हैं जहां से मुंबई का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इस एरिये का फ्लोर भी वुडन का बना है जहां लाइट कलर्स के पर्दे लगे हैं। यह एक्ट्रेस का पसंदीदा स्पेस है, यहां वो अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं, और फोटो भी शेयर करती रहती हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...