Aamir Rangeela Look
Aamir Rangeela Look

Summary: टपोरी रोल के लिए आमिर सड़कों पर खूब रहे

आमिर तो सड़क चलते लोगों से पूछ लेते थे कि अपने कपड़े मुझे बेचोगे क्या...! और लोग भी बड़े मजे से आमिर की मदद को तैयार हो जाते थे।

Aamir Rangeela Look: आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर ने एक साथ 1995 में रोमांटिक कॉमेडी रंगीला में काम किया, जो बाद में एक कल्ट क्लासिक बन गई। इसे राम गोपाल वर्मा ने निर्देशित, लिखा और को-प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म आठ सितंबर 1995 को सिनेमाघरों में आई थी और हाल ही में इसके 30 साल पूरे हो गए। आमिर खान ने याद किया है कि उन्होंने फिल्म में ‘टपोरी’ लुक पाने के लिए कैसे तैयारी की।

रंगीला ने 90 के दशक की आम फिल्मों के फार्मूले से अलग हटकर कुछ नया, स्टाइलिश और भावनात्मक रूप से असरदार पेश किया। यही वजह है कि यह फिल्म क्लासिक बन गई। आमिर ने याद किया कि वे अपने किरदार के लिए परफेक्ट लुक पाने के लिए सड़क पर लोगों से उनके कपड़े मांगते थे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने बताया कि अगर उन्हें किसी की जीन्स का लुक अपने मन में सोचें हुए लुक से मेल खाता हुआ दिखता, तो वे अपनी कार रोककर पूछते कि क्या वह उन्हें बेच सकते हैं। कभी-कभी जीन्स फिट हो जाती, कभी नहीं… लेकिन उनकी सोच स्टाइल के बारे में बिल्कुल साफ थी। आश्चर्य की बात यह थी कि ज्यादातर लोग आमिर की मदद करने के लिए तैयार हो जाते थे।

कुछ दिन पहले रंगीला की 30वीं वर्षगांठ पर, उर्मिला मातोंडकर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक आइकॉनिक गाने पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि एक मासूम लड़की की कहानी ने कैसे सिनेमा पर अपनी खूबसूरती और चार्म से छाप छोड़ी और दर्शकों को भावनाओं, प्रेम और सुंदरता की एक कालातीत यात्रा पर ले गई। तीन दशक बाद भी, उनका मानना है कि फिल्म में अभी भी वही जादू है जो दर्शकों को उस अविस्मरणीय पल में वापस ले जाता है जब उन्होंने पहली बार तालियां बजाईं और उस कहानी से प्यार किया।

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने रंगीला को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया। उन्होंने फिल्म को “आकांक्षा का प्रतीक” बताया और कहा कि यह नई पीढ़ी के लिए एक शानदार अवसर है यह समझने का कि इसने उस शैली की फिल्मों को देखने के तरीके को कैसे बदल दिया। फिल्म ने ए.आर. रहमान के लिए भी हिंदी सिनेमा में डेब्यू का मौका दिया, जिनका ओरिजिनल स्कोर और साउंडट्रैक सनसनी बन गया था। 8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई रंगीला ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की और भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बन गई।

रंगीला में आमिर का किरदार टपोरी यानी शहरी, चालाक और मजाकिया था। इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर ने कुछ अजीब तरीके अपनाए। केवल कपड़े ही नहीं, आमिर सड़क पर घूमकर असली टपोरी लोगों के मूवमेंट और बातें भी नोट किया करते थे। इससे उनका किरदार सिर्फ दिखावा नहीं लगा, बल्कि असली नजर आया। उनका बोलने का स्टाइल तक मुंबई की सड़कों की देन रहा। वे घंटों इस बोलचाल पर मेहनत करते थे और उसी अंदाज में बोलने की कोशिश करते थे।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...