Summary : राजेश के अड़े रहने की आदत ने तोड़ी थी शादी
राजेश खन्ना ने भी डिंपल से अलग होने की वजह सुपरस्टार का अपने फैसले पर अड़े रहना था...
Rajesh Khanna and Dimple Kapadia: अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने 1973 में शादी की थी। दोनों बंगले आशीर्वाद में रहा करते थे। उस समय डिंपल सिर्फ 16 साल की थीं और राजेश खन्ना 32 साल के। दोनों ने कभी आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं लिया, लेकिन 1984 में अलग हो गए। डिंपल ने जब शादी की थी, तभी उन्होंने अपनी फिल्मी शुरुआत भी की थी। लेकिन शादी के तुरंत बाद उनका करियर थम गया, क्योंकि राजेश खन्ना ने उन्हें फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था। यही बात आगे चलकर दोनों के रिश्ते में बड़ी परेशानी का कारण बनी।
नॉर्मल शादी चाहते थे राजेश खन्ना
राजेश खन्ना ने भी डिंपल से अलग होने के बाद इस बारे में बात की और अपने फैसले पर अड़े रहे। सीनियर जर्नलिस्ट पूजा सामंत, जिन्होंने 1980 के दशक में राजेश खन्ना को इंटरव्यू किया था। पूजा ने उस बातचीत को याद किया और अब बताया है कि राजेश ने अपनी और डिंपल की जिंदगी के बारे में क्या कहा था। पूजा का कहना है कि राजेश खन्ना एक ऐसी शादी चाहते थे जिसे उस दौर में नॉर्मल माना जाता था। यानी पति घर के बाहर कमाने जाता है और पत्नी उसका घर-परिवार संभालती है। राजेश को डिंपल से यही उम्मीद थी।
डिंपल से बोला था घर संभालने को
हिंदी रश से बातचीत में पूजा ने कहा, “मुझे वो इंटरव्यू पूरी तरह याद नहीं, लेकिन इतना जरूर याद है कि शादी के वक्त राजेश ने डिंपल से कह दिया था कि उन्हें घर और परिवार संभालना होगा। उस समय राजेश अपने करियर के शिखर पर थे, वो सुपरस्टार थे और वो ऐसी पत्नी चाहते थे जो सब कुछ देखभाल कर सके। उन्हें लगता था कि अगर उनकी पत्नी फिल्मों में काम करेंगी, तो घर वैसा नहीं रह पाएगा। आजकल तो लोग चाहते हैं कि दोनों पति-पत्नी कमाएं ताकि घर चलता रहे लेकिन राजेश को पैसों की कोई कमी नहीं थी। लेकिन दूसरी तरफ, डिंपल को अपनी प्रतिभा का एहसास था और वो काम करना चाहती थीं। शायद यही वजह रही कि दोनों अलग हो गए।”
डिंपल की फिल्मों में वापसी

अलग होने से पहले डिंपल ने दो बेटियों को जन्म दिया, ट्विंकल और रिंकी। बाद में डिंपल ने 1980 के दशक में रमेश सिप्पी की सागर फिल्म से वापसी की। 1990 के दशक में उन्होंने रुदाली और लेकिन जैसी फिल्मों में काम किया। इस बीच डिंपल ने जख्मी औरत जैसी एक्शन फिल्में भी कीं। लेकिन उनका जिक्र महान सिनेमा में कभी नहीं हुआ। वैसे 2000 के करीब उनकी ‘दिल चाहता है’ में काफी तारीफ हुई थी। इसमें वो अक्षय खन्ना का लव इंटरेस्ट थीं।
राजेश की दीवानगी कमाल की थी
उसी बातचीत में पूजा सामंत ने राजेश खन्ना की दीवानगी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “एक वक्त ऐसा था जब लड़कियां और महिलाएं उनके लिए पागल थीं। जहां-जहां वो जाते, वहां लड़कियां उस जमीन की मिट्टी उठा लेतीं जिस पर वो चले थे और उसे अपने माथे पर सिंदूर की तरह लगा लेतीं। मुझे याद है, वो एक बार राजेश सांताक्रूज के गार्डन में आने वाले थे। उस समय जोरदार बारिश हो रही थी, लेकिन लोग घंटों भीगते रहे, सिर्फ उन्हें देखने के लिए।”
