Homemade moisturizer nourishes the skin
Homemade moisturizer nourishes the skin

Homemade Moisturizer: अक्सर यह समझने में दिक्कत होती है कि त्वचा पर किस तरह का मॉइश्चराइजर अनुकूल लगे तो घर पर ही मॉइश्चराइजर बना लें।

सनस्क्रीन दे डबल सुरक्षा

मॉइश्चराइजर को सही तरीके से लगाने के लिए, पहले त्वचा को साफ करें, फिर मॉइश्चराइजर
लगाएं और अंत में सनस्क्रीन लगाएं। सनस्क्रीन त्वचा को एक सुरक्षित परत देता है।

आप अगर मॉइश्चराइजर का चयन करने में गलती करती हैं तो यह आपकी त्वचा के लिए फायदे से ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए बाजार से महंगा मॉइश्चराइजर खरीदने की बजाय होममेड मॉइश्चराइजर पर भरोसा करें क्योंकि यह जेब पर भारी नहीं पड़ेगा और आपकी सुन्दरता को निखारने में भी चार-चांद लगाएगा। होममेड स्किन मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा को प्राकृतिक पोषण प्रदान करते हैं लेकिन इन्हें बनाने और अप्लाई करने का तरीका जानना भी जरूरी है।

बादाम और एलोवेरा के पोषक तत्व त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं, जिससे दाग-धब्बे दूर होते हैं। एलोवेरा और बादाम तेल का मिश्रण हल्का होता है और यह त्वचा को अंदर से पोषण देता है। एलोवेरा में मौजूद एलोइन त्वचा की रंगत में निखार लाने का काम करते हैं। बादाम का तेल हल्का होने के कारण त्वचा की सतह में जल्दी अवशोषित हो जाता है और त्वचा की जलन, एलर्जी, सूखे धब्बों को ठीक करता है और त्वचा को कोमल और आकर्षक बनाता है। इसे बनाने के लिए एक बड़े कटोरे में आधा कप एलोवेरा जेल, 2 बड़े चम्मच जोजोबा या बादाम का तेल, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 5-6 बूंदें मिलाएं। जब तक ये फल्फी न हो जाएं, इन्हें मिलाते रहें। इसके बाद इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भर कर फ्रिज में रख दें। आप इसे जरूरत के मुताबिक लगा
सकती हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन करना न भूलें।

एक कटोरी में 4-5 बादाम रात को भिगो लें और सुबह इनका छिलका हटा कर ग्राइंडर में बारीक पीस लें। अब एक कटोरी में दो चम्मच ताजा एलोवेरा जैल निकालकर उसे ग्राइंडर में पीस लें। इस एलोवेरा जेल में दो विटामिन-ई कैप्सूल से जेल निकालकर मिलाएं। इस मिश्रण में 2 चुटकी हल्दी और बादाम का पेस्ट मिलाकर अच्छे से मिला लें। इस पेस्ट को तब तक चम्मच से फैंटे जब
तक की ये स्मूद पेस्ट की तरह तैयार न हो जाए। अब इसे किसी भी एयरटाइट कंटेनर में
डालकर फ्रिज में स्टोर कर लें।

oily skin
oily skin

तैलीय त्वचा के लिए सबसे पहले कांच के कटोरे में ताजा एलोवेरा की पत्तियों से एक चम्मच एलोवेरा जेल निकाल लें। इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस मिश्रण में आधा चम्मच नारियल तेल और आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। जब पेस्ट क्रीम की तरह मिक्स हो जाए तो इसे कांच की बोतल में रख कर फ्रिज में स्टोर कर लें और इस मॉइश्चराइजर को आप नियमित रूप से उपयोग कर सकती हैं। तैलीय त्वचा के लिए 1 नींबू निचोड़ें और उसमें कुछ बूंदें शहद की अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे, गर्दन और खुले हिस्सों में लगा कर 15-20 मिनट बाद ताजे पानी से धो डालें। नींबू ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। शहद आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ मुंहासों को कम करने में मदद करता है। ये तीनों मिल कर ऑयली स्किन पर ऑयल कंट्रोल करने के साथ इसे मॉइस्चराइज करने में भी मदद करते हैं।

तैलीय त्वचा के लिए एक सॉस पैन में थोड़ा-सा गुलाबजल लें और उसमें एक कप गुलाब की पंखुड़ियां डालकर इसे उबाल लें। जब घोल ठंडा हो जाए तो इसे छान लें। अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और इस मिश्रण को फ्रिज में रख दें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और छोड़ दें। ऐसा आप हर रात सोने से पहले करते रहें।

शहद-ग्लिसरीन, ग्रीन टी: शुष्क त्वचा के लिए एक कटोरे में एक चम्मच शहद और दो चम्मच ग्लिसरीन डालें। इस मिश्रण में दो चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण में दो चम्मच ग्रीन टी का पानी डालकर इसे अच्छे से पेस्ट बना लें।
जब पेस्ट क्रीम की तरह मिक्स हो जाए तो इसे कांच की बोतल में रख लें। अब इस बोतल को फ्रिज में रख दें और इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार कर लें।
खीरा और गुलाबजल: एक चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच जैतून का तेल और पिसे हुए खीरे का जूस लें। इन्हे अच्छी तरह मिला लें। बाद में इसमें गुलाबजल डालकर फेंट लें। इस मिश्रण से आपकी रूखी त्वचा में ताजगी आ जाएगी।