Homemade Moisturizer: आजकल हर कोई रूखी और बेजान त्वचा से परेशान है।सर्दियां जब खत्म होती है तो धीरे-धीरे हवाएं खूब चलती हैं। जिसकी वजह हमारी स्किन भी काफी प्रभावित होती है।इन हवाओं से हमारी स्किन में रुखापना आ जाता है। ज्यादातर लोग हाथ-पैरों की केयर नहीं करते हैं, जिसके कारण स्किन बेजान और सख्त दिखने लगती है। ऐसे में अपनी स्किन को मुलायम और बनाने रखने के लिए आप अपने घर पर ही आसान तरीके से होममेड मॉइश्चराइजर बना सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट और शाइनी हो जाएगी। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं इसे कैसे तैयार करें।
बाजार में मिलने वाले जितने भी बॉडी लोशन हैं उनमें पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर और न्यूट्रिशन स्किन को प्राप्त नहीं होता है। अपनी स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप घर में ही मॉइश्चराइजर सकते हैं, इसे बनाना काफी आसान है।
मॉइश्चराइजर सामग्री
बोरोलीन या कोई बॉडी लोशन
एलोवेरा जेल
सनस्क्रीन
ग्लिसरीन
बेबी ऑयल
तिल का तेल
बॉडी लोशन

बॉडी लोशन का रोजना इस्तेमाल करने से सूखी, खुरदरी त्वचा को नरम और आराम देने में मदद कर सकता है। साथ ही चकत्ते जैसी छोटी-मोटी त्वचा की जलन को भी कम कर सकता है।
एलोवेरा
आपकी त्वचा के लिए एलोवेरा बहुत जरूरी है।ये त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखने में काफी मदद करता है।अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए हम क्रीम और पाउडर का इस्तेमाल करते हैं और उसकी वजह से भी चेहरे पर दाग-धब्बे दिखने लगते हैं।अगर आप नहाने के तुरंत बाद इसे लगाते हैं तो चेहरे पर एक अलग ही निखार देखने को मिलता है।
सनस्क्रीन
सर्दियों के मौसम में सनस्क्रीन सबसे जरूरी है। चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। चाहे आप घर पर हों या बाहर, आपको इसका इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को धूप से जरूर बचाना चाहिए।
ग्लिसरीन

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ग्लिसरीन में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं। यह बेजान त्वचा को नया जीवन देने का काम करती है। इसके रोज़ान इस्तेमाल से झुर्रियां और फाइन लाइन्स नहीं आएंगी और आपकी स्किन लंबे समय तक साफ और जवां बनी रहेगी।
बेबी ऑयल
स्किन केयर में बेबी ऑयल का इस्तेमाल काफी कॉमन होता है।स्किन की ड्राइनेस दूर करने के लिए कई लोग बेबी ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर महिलाएं बेबी ऑयल को मेकअप रिमूवल की तरह भी यूज करती हैं।
तिल का तेल
तिल का तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो फ्री-रेडिकल्स को बेअसर करते हैं और त्वचा को नुकसान पहुंचाने से बचाते हैं। यह त्वचा की डेड स्किन को साफ करता है और त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है। इस तरह यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स से बचाव में भी मदद करता है।

मॉइश्चराइजर बनाने के लिए विधि
सबसे पहले आफ एक कांच के बाउल में बोरोलीन क्रीम और एलोवेरा जेल को लेकर फेंट लें। अब इसमें ग्लिसरीन, बेबी ऑयल और तिल के तेल को डालकर अच्छे तरह से मिक्स कर लें। फिर किसी बोतल में इस मॉइश्चराइजर भरकर रख लें। नहाने के बाद बॉडी को तौलिए से पोछकर फिर आप इस मॉइश्चराइजर को हाथ-पैरों में लगाकर मसाज कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करेगा।
