Ghulam Unknown Facts
Aamir Khan Put His Life On Stake For Ghulam

Ghulam Unknown Facts: सुपरस्टार आमिर खान अपनी परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। हर फिल्म में उनकी कड़ी मेहनत दिखाई देती है, जिसे दर्शक हमेशा सराहते हैं। वे अपनी फिल्मों में कोई भी रिस्क लेने से बिलकुल भी नहीं डरते हैं, इसी का परिणाम है कि फिल्म “गुलाम” की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी जान भी खतरे में डाल दी थी। फिल्म “गुलाम” 1998 में आई थी और आमिर के साथ इस फिल्म में रानी मुखर्जी थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक खतरनाक स्टंट किया था, जिससे उनकी जान भी जा सकती थी।

Aamir Khan himself did the stunt scene of 'Ghulam'
Aamir Khan himself did the stunt scene of ‘Ghulam’

पहले के समय में अधिकांश स्टंट सीन एक्टर्स खुद नहीं किया करते थे। स्टंट सीन करने के लिए स्टंटमैन आते थे, लेकिन फिल्म गुलाम के लिए आमिर खान ने खूब मेहनत की थी और फिल्म का सबसे खतरनाक स्टंट खुद ही किया था। दरअसल फिल्म में ट्रेन का एक सबसे खतनाक सीन था और इसी सीन के दौरान आमिर खान मरते- मरते बचे थे। सीन की शूटिंग के दौरान आमिर को हाथ में लाल रंग का झंडा लेकर पटरी पर दौड़ना था।

Aamir Khan was scared to see the scene during editing
Aamir Khan was scared to see the scene during editing

आमिर खान ने पूजा बेदी के शो ‘जस्ट पूजा’ में फिल्म ‘गुलाम’ के इस स्टंट सीन को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि ये सीन बहुत ही ज्यादा खतरनाक था और उन्हें यह सीन खुद से नहीं करना चाहिए था। आमिर ने बताया था कि ‘ट्रेन के सीन को तीन एंगल से शूट किया गया था। दो एंगल को स्पेशल इफेक्ट के माध्यम से तैयार किया गया था और जो फ्रंट एंगल का शॉट था उसे ट्रेन के साथ शूट किया गया था। शूटिंग के दौरान मुझे अहसास नहीं हुआ, लेकिन जब बाद में मैंने एडिटिंग के दौरान इस सीन को देखा तो मैं खुद घबरा गया था। ट्रेन और मैं 1.2 सेकेंड के टाइम पर दूर थे। उस सीन में मैंने 3 टेक लिए थे। मुझे लगा कि ट्रेन मुझसे दूर है, लेकिन वो मेरे बहुत करीब आ गई थी।

Aati Kya Khandala' song was a superhit
Aati Kya Khandala’ song was a superhit

1998 में फिल्म ‘गुलाम’ का गाना ‘आती क्या खंडाला’ उस समय के सबसे सुपरहिट गानों में से एक था। इस गाने के बोल साधारण होने के कारण हर किसी के जुबान पर यह गाना छाया हुआ था। इस गाने को गीतकार नितिन रायकवार ने लिखा था। उसी दौरान नितिन ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जोश’ के गाने अपुन बोला तू मेरी लैला को भी लिखा था, जो काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था।

The film 'Ghulam' was a superhit at that time
The film ‘Ghulam’ was a superhit at that time

फिल्म ‘गुलाम’ 185 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। यह फिल्म 7 करोड़ रूपए की लागत में बनी थी और फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा 13 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए, तो फिल्म ने कुल 24 करोड़ रुपए कमाए थे।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...