BANDIT QUEEN
BANDIT QUEEN

Bandit Queen Unknown Facts: फूलन देवी पर आधारित फ़िल्म बैंडिट क्वीन 26 जनवरी 1994 को रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म बैंडिट क्वीन वो फ़िल्म थी जिसे देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा हो जिसकी आँखों में आंसू न हों। फ़िल्म के रिलीज़ पर काफी बवाल भी हुआ था। इस फ़िल्म को बेहद सराहा गया था। फूलन देवी एक ऐसी 10 साल की लड़की जिसने अपने पिता की जमीन के लिए लड़ाई लड़ी,फिर बाल विवाह हुआ और जीवन बेहद दर्दनाक बन गया लेकिन अपने हालात से लड़ाई कर वो अपने जीवन में आगे बढ़ीं। उनकी इस कहानी को ईमानदारी से शेखर कपूर ने दिखाया है। तो आइये जानते हैं फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री सीमा बिस्वास क्यों रोयीं थी।

क्यों रोयी थीं सीमा बिस्वास

BANDIT QUEEN
BANDIT QUEEN

फ़िल्म बैंडिट क्वीन में फूलन देवी का किरदार सीमा बिस्वास ने निभाया था। फ़िल्म में कुछ ऐसे सीन्स जैसे गाली गलौज , न्यूड सीन के कारण फ़िल्म का काफी विरोध भी हुआ। फ़िल्म में सीमा ने न्यूड सीन दिया था। फ़िल्म के निर्देशक शेखर कपूर से सीमा बिस्वास ने न्यूड सीन को हटाने को कहा था लेकिन शेखर कपूर ईमानदारी से फूलन के साथ हुई बर्बरता को दुनिया के सामने लाना चाहते थे। इसलिए ये सीन फ़िल्म से नहीं हटाया गया। फ़िल्म के सेट पर न्यूड सीन की शूटिंग के दौरान सिर्फ कैमरामैन और डायरेक्टर ही रहते थे बाक़ी किसी को आने की अनुमति नहीं थी। इस सीन के कारण सीमा रातों को रोती थी। सीमा का अभिनय इतना बेहतर था कि सीमा को नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया था। न्यूड और रेप सीन देना हर किसी के बस की बात नहीं, सीमा ने शूटिंग के दौरान दो दिनों तक कुछ नहीं खाया वो इस किरदार को पक्का करना चाहती थी। फूलन देवी जिस तरह जंगलों में भटकती थीं उसी तरह ही सीमा ने भी फिल्म के लिए मेहनत की थी।

फ़िल्म देखने के बाद क्या बोले सीमा के पिता

फ़िल्म बैंडिट क्वीन में फूलन देवी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सीमा बिस्वास के अभिनय का लोहा हर कोई मानता है। सीमा द्वारा निभाए गए रेप और न्यूड सीन को पहले तो ना पसंद किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें काफी सराहा गया। फिल्म में सीमा ने जिस तरह फूलन देवी के किरदार को निभाया उस अभिनय को कभी बुलाया नहीं जा सकता। उनका अभिनय ऐसा था जिसने दर्शकों की आत्मा झकझोर दी थी। सीमा के लिए इस फिल्म के किरदार को निभाना आसान नहीं था, उन्हें डर था कि उनकी बहुत बदनामी होगी। उनका सबसे बड़ा डर उनके घर वालों का फिल्म को देखना था। बताया जाता है कि सीमा जब अपने घर गयीं तो उनके घर के लोगों ने इस फ़िल्म को देखा। फ़िल्म शुरू होने से पहले उन्होंने घर के दरवाज़े बंद कर दिए और लाइट भी बंद कर दी थी। जब उनके पिता ने फ़िल्म बैंडिट क्वीन देखी। सीमा काफी डरी हुईं थीं। उनके पिता ने ये फिल्म देखने के बाद सीमा की तरफ देखा और लम्बी सांस लेते हुए कहा कि ‘ये रोल तो सिर्फ हमारी सीमा ही कर सकती थी’। सीमा के अभिनय को देखकर हर कोई ये बात मानता है कि वाक़ई इस किरदार को सीमा बिस्वास ही निभा सकतीं थीं।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...