Lucky Ali Unknown Facts: एक वक़्त था जब लकी अली के गानों को बहुत सुना जाता था। लकी अली हर नौजवान के दिलों में बसा करते थे। आज भी उनकी दीवानगी कम नहीं है। लकी अली के फैंस उनके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। गोवा बीच पर अपना गाना ‘ओ सनम’ गाते हुए लकी अली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसे बहुत पसंद किया गया था। लकी अली ने फिल्मों में भी काम किया और उनकी एल्बम के तो हम सभी क़ाइल हैं ही। उनके ‘ओ सनम’ का तो जो जलवा है वो गज़ब है। आज भी जब ट्रैफिक में फंसे आप किसी कार से आ रही लकी अली की आवाज़ में ‘ओ सनम’ सुनते हैं तो ये सुकून भरी आवाज़ सुनकर आप सुकून महसूस करते हैं।
लाइव कंसर्ट्स ही नहीं इन फ़िल्मों में भी किया है काम
लकी अली ने फिल्मों के लिए गाने ही नहीं गाये बल्कि उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। ‘सुर-द मेलोडी ऑफ़ लाइफ’, ‘हमारे तुम्हारे’, ‘त्रिकाल’ और ‘कांटे’ जैसी फिल्मों में लकी अली ने काम किया। ‘सुर-द मेलोडी ऑफ़ लाइफ’ को बेहद पसंद किया गया था, इसके गाने तो उस दौर में हर किसी की ज़बान पर रहते थे। उनके अभिनय को भी सराहा गया था। फ़िल्म के सारे गाने ही अच्छे थे लेकिन जो हमें उस दौर में ले जाता है वो है ‘आ भी जा’। फिल्म में लकी अली ने एक म्यूजिक टीचर का किरदार निभाया था। लकी अली का स्टारडम तो आज भी बरक़रार है। आज भी उनके फैंस उनके लाइव कॉन्सर्ट में शिरकत करते हैं। लकी अली 65 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी आवाज़ में वही कशिश है जो उस दौर में हुआ करती थी जब वो जवान हुआ करते थे। देश – विदेश में उनके कॉन्सर्ट में अच्छी तादात में लोग पहुँचते हैं।
मशहूर एक्टर महमूद अली के बेटे हैं लकी अली
मक़सूद महमूद अली खान यानी लकी अली का जन्म मुंबई में हुआ था। लकी अली मशहूर अभिनेता महमूद अली के बेटे हैं। महमूद अली एक बेहतरीन अभिनेता थे। महमूद ने कई अच्छी फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया। बेस्ट कॉमेडियन के लिए उन्हें तीन फ़िल्म फेयर अवार्ड से नवाज़ा गया। न सिर्फ वो बेहतर अभिनेता थे बल्कि उन्होंने कई गाने भी गाये और कई फिल्मों का निर्देशन भी किया। जिसके लिए उन्हें याद किया जाता है। उनके बेटे लकी अली के गाने भी फैंस बहुत पसंद करते हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर कोई न कोई फैन अपने फेवरेट सिंगर के वीडियो शेयर करते रहते हैं।
