Do this before taking bath
Milk Bath For Glowing Skin

Milk Bath For Glowing Skin: हर महिला सबसे खूबसूरत दिखने का सपना देखती है। हर कोई चाहता है उसके फेस पर इतनी चमक हो कि सभी की नजर उस पर हो। कॉम्प्लिमेंट्स लेना भला किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन आजकल मार्केट में मिलने वाले महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग होने की जगह और भी ज्यादा बेकार हो जाती है। ऐसे में आपको अब घबराने की या बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।

अगर आप रानी-महारानी वाली खूबसूरती पाना चाहती हैं, तो आपको मिल्क बाथ लेनी चाहिए। मिल्क बाथ स्किन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसमें अगर आप कुछ खास चीजें मिक्स कर लें, तो आपको खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। आइए जानते हैं मिक्स बाथ को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने वाले इंग्रीडिएंट्स के बारे में-

Also read: क्या आपकी कड़ाही पर भी जम गई है काली चिकनाई, मेहमानों के आगे आती है शर्म तो चुटकियों में ऐसे चमकाएं: Kadai Cleaning Hacks

बकरी के दूध से मिक्स बाथ

milk bath benefits
milk bath benefits

बकरी का दूध स्किन को नरिश करता है। इसके अलावा इससे नहाने से स्किन हाइड्रेट भी रहती है। समर सीजन में इससे नहाने से स्किन को कई तरह के लाभ मिलते हैं।

मिक्स बाथ सामग्री-

  • बकरी और गाय का दूध
  • नीम एसेंशियल ऑयल
  • गुनगुना पानी

नहाने की विधि-

  1. मिल्क बाथ लेने के लिए सबसे पहले हल्का गुनगुना पानी लें और इसमें बकरी और गाय का दूध मिक्स कर लें।
  2. अब इस पानी में 5-7 ड्रॉप्‍स नीम एसेंशियल ऑयल की मिला लें।
  3. इन सभी चीजों को मिक्स करने के बाद आप इससे नहा सकते हैं। इस पानी से आप रोज नहा सकती हैं।
  4. इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन बहुत ही स्मूद और ग्लोइंग हो जाएगी। इससे डार्क स्‍पॉट्स भी कम होने लगेंगे।

दूध और शहद से लें बाथ

can milk baths cause yeast infections
can milk baths cause yeast infections

दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा से दाग-धब्‍बे और डेड स्‍किन को हटाने के लिए जाना जाता है। शहद और दूध को मिलाकर बाथ लेने से स्किन ग्लोइंग होती है। इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है। यदि आप रोजाना इस पानी से नहाते हैं, तो आपकी त्वचा में कुछ समय में ही बहुत से बदलाव नजर आने लगेंगे।

मिक्स बाथ सामग्री-

  • गाय का दूध
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • सेंधा नमक
  • शहद

नहाने की विधि-

  1. इसके लिए सबसे पहले 1 बाल्टी गुनगुने पानी में गाय का दूध अच्छे से मिला लें। अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 7-8 बूंदें मिक्स कर लें।
  2. अब इस पानी में आपको सेंधा नमक और शहद की कुछ बूंदे मिक्स करनी होगी। इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
  3. आप चाहें, तो इस पानी में गुलाब के फूलों को भी तोड़कर डाल सकते हैं। इससे आपके मिक्स बाथ में गुलाब के गुण भी मिल जाएंगे।
  4. अब इस पानी से आप नहा सकते हैं। इससे आपकी स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें दूर हो सकती हैं।
  5. इससे आपकी डेड स्किन हटने के साथ-साथ आपके ओपन पोर्स भी बंद हो सकते हैं।

अगर आप भी महारानी वाली खूबसूरती पाना चाहती हैं, तो आपको भी इन तरीकों से मिल्क बाथ लेनी चाहिए।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...

Leave a comment