मुझे मेकअप करना ज्यादा पसंद नही

आलिया का कहना है कि मुझे सिंपल रहना ज्यादा पसंद है। मुझे बहुत ज्यादा और बार-बार मेकअप करना पसंद नहीं। बस फिल्मों में ही आप मुझे हैवी मेकअप करते हुए देख सकते हैं, वैसे मैं सिंपल रहना ज्यादा पसंद करती हूं।

मेकअप की अगर बात करूं तो, मुझे ब्राइट और हैपी कलर्स से मेकअप करना पसंद है। साथ ही मुझे पार्टी लुक के लिए कम मेकअप के साथ बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाना पसंद है। मुझे काजल लगाना बेहद ही पंसद है। मुझे लगता है कि कम मेकअप में आप की नैचुरल खूबसूरती उभर के आती है। हैवी मेकअप आपके खुद की खूबसूरती को छिपा देता है इसलिए मैं अपने चेहरे पर बेहद कम मेकअप करना पसंद करती हूं।

स्किन केयर रुटीन है जरूरी

आलिया का कहना है कि हम शूटिंग के चक्कर में अक्सर बाहर ही रहते हैं। बाहर की गंदगी का हमारे स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस गंदगी को साफ करने के लिए मैं कम से कम दिन में 2 बार क्लींजिंग जरूर करती हूं। मेरी स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा क्लींजिंग हैं, मैं और कुछ करूं ना करूं लेकिन क्लींजिंग जरूर करती हूं। साथ ही इस बात का ध्यान रखती हूं कि रात में पूरा मेकअप उतारने के बाद ही सोने जाऊं। एक बार चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद मैं अपनी त्वचा पर कुछ भी लगाना पसंद नहीं करती हूं।

पानी पीना है जरूरी

आलिया का कहना है कि हम सभी को पता है कि अपने शरीर को तरोताजा रखने के लिए ढेर सारा पानी पीना जरूरी है। पानी पीने से शरीर के अंदर की अशुद्धियां बाहर निकलती है, जिससे त्वचा में निखार आता है। आलिया की ग्लोइंग करती हुई स्किन का राज़ यही है कि वह दिन भर में करीब चार से पांच लीटर पानी जरूर पीती हैं।

आजमाती  हूं घरेलू नुस्खे

आलिया का कहना है कि मुल्तानी मिट्टी का का फेस पैक चेहरे को निखारने का काम करता है साथ अगर चेहरे पर कभी मुहांसे हो जाएं तो मैं इस पैक को लगा लेती हूं। इससे चेहरा एकदम साफ हो जाता है। मेरी स्किन को पोषण मिले इसके लिए मैं पपीते, शहद व संतरे के पाउडर से बना फैस पैक चेहरे पर लगाना पसंद करती हूं। 

‘गली ब्वॉय ‘ और ‘राजी ‘ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं बल्कि खूबसूरती से भी अपने फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं। आलिया की स्किन हमेशा ग्लो करती रहती है। बेहद कम मेकअप में भी आलिया हमेशा खूबसूरत ही नजर आती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आलिया की खूबसूरती का क्या है राज़-

मुझे मेकअप करना ज्यादा पसंद नहीं
आलिया का कहना है कि मुझे सिंपल रहना ज्यादा पसंद है। मुझे बहुत ज्यादा और बार-बार मेकअप करना पसंद नहीं। बस फिल्मों में ही आप मुझे हैवी मेकअप करते हुए देख सकते हैं, वैसे मैं सिंपल रहना ज्यादा 

पसंद करती हूं। 
मेकअप की अगर बात करूं तो, मुझे ब्राइट और हैपी कलर्स से मेकअप करना पसंद है। साथ ही मुझे पार्टी लुक के लिए कम मेकअप के साथ बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाना पसंद है। मुझे काजल लगाना बेहद ही पंसद है। मुझे लगता है कि कम मेकअप में आप की नैचुरल खूबसूरती उभर के आती है। हैवी मेकअप आपके खुद की खूबसूरती को छिपा देता है इसलिए मैं अपने चेहरे पर बेहद कम मेकअप करना पसंद करती हूं।

स्किन केयर रुटीन है जरूरी
आलिया का कहना है कि हम शूटिंग के चक्कर में अक्सर बाहर ही रहते हैं। बाहर की गंदगी का हमारे स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस गंदगी को साफ करने के लिए मैं कम से कम दिन में 2 बार क्लींजिंग जरूर करती हूं। मेरी स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा क्लींजिंग हैं, मैं और कुछ करूं ना करूं लेकिन क्लींजिंग जरूर करती हूं। साथ ही इस बात का ध्यान रखती हूं कि रात में पूरा मेकअप उतारने के बाद ही सोने जाऊं। एक बार चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद मैं अपनी त्वचा पर कुछ भी लगाना पसंद नहीं करती हूं।

पानी पीना है जरूरी
आलिया का कहना है कि हम सभी को पता है कि अपने शरीर को तरोताजा रखने के लिए ढेर सारा पानी पीना जरूरी है। पानी पीने से शरीर के अंदर की अशुद्धियां बाहर निकलती है, जिससे त्वचा में निखार आता है। आलिया की ग्लोइंग करती हुई स्किन का राज़ यही है कि वह दिन भर में करीब चार से पांच लीटर पानी जरूर पीती हैं।

आजमाती  हूं घरेलू नुस्खे
आलिया का कहना है कि मुल्तानी मिट्टी का का फेस पैक चेहरे को निखारने का काम करता है साथ अगर चेहरे पर कभी मुहांसे हो जाएं तो मैं इस पैक को लगा लेती हूं। इससे चेहरा एकदम साफ हो जाता है। मेरी स्किन को पोषण मिले इसके लिए मैं पपीते, शहद व संतरे के पाउडर से बना फैस पैक चेहरे पर लगाना पसंद करती हूं। 

यह भी पढ़ें –क्या है कैटरीना की खूबसूरती का राज़- कैटरीना कैफ

आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com